Jalandhar News: DC of Jalandhar released List of Fruits and Vegetables
Punjab Media News: पंजाब में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के अब तक पंजाब में 39 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से नवांशहर के केस ज्यादा हैं। कोरोना वायरस के कारण ही पंजाब में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पूरा देश लॉकडाउन किया हुआ है। इसी तहत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा ही सारे जिलों के डी.सी. को सख्त हिदायतें दी गई हैं।
Punjab: Corona virus continues to wreak havoc in Punjab. So far, 39 cases of corona virus have been reported in Punjab, out of which Nawanshahar has more cases. One person has also died in Punjab due to Corona virus. The entire country has been locked down by the Prime Minister to protect people from the corona virus. Under this, the Chief Minister Captain Amarendra Singh, D.C. of all the districts. Has been given strict instructions.
List of Fruits and Vegetables
कोविड-19 (कोरोना वायरस) की रोकथाम संबंधी कर्फ्यू के माहौल में लोगों की जरुरी वस्तुओं का विशेष ख्याल रखते डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिंदर कुमार शर्मा द्वारा पूरे जिले में सब्जियों और फलों की रेट लिस्ट जारी कर दी गई है। डिप्टी कमिश्नर अनुसार अगर कोई सूची अनुसार मूल्य से महंगा सामान बेचेगा तो उसका कर्फ्यू पास जब्त कर लिया जाएगा और बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
[su_posts posts_per_page=”2″ tax_term=”28″ order=”desc”]