(pmn) Political न्यूज़ जालंधर से सेंट्रल की सबसे हॉट सीट जहां राजेंद्र बेरी को बीते दिनों कांग्रेस हाईकमान ने उनके सर्वे रिपोर्ट सही नहीं पाए जाने, हल्के के लोगों का पांच साल में भी समस्याओं हल नहीं करने व उनके अपनों के ही द्वारा किये गए विरोध के बावजूद उम्मीदवार घोषित कर दिया गया, लेकिन उम्मीदवार घोषित होने के बावजूद उनको अभी भी अपनों का विरोध सहना पड़ रहा है /
ऐसे में राजिंदर बेरी के लिए विधानसभा चुनाव 2022 जीत पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लग रहा है, क्योंकि एक तरफ जहां राजिंदर बेरी के बेहद करीब रहे जालंधर के मेयर जगदीश राजा उनके खिलाफ मोर्चा खोले बैठे हैं वहीं जगदीश राजा का साथ देने के लिए कई पार्षद भी खड़े हो जाने से चुनौतियों भरे इन चुनावों में राजिंदर बेरी के लिए जीत कठिनाइयों भरी होगी /
वहीं कुछ समय पहले तक उनके बेहद करीब रहे रमन अरोड़ा दवारा अचानक आप पार्टी ज्वॉइन करना और बेरी के ही हल्के से बेरी के ही खिलाफ खड़े हो जाना रजिंदर बेरी के लिए मुसीबतों भरी राह हो चुका है / यही नहीं रमन अरोड़ा इन दिनों लगातार सुबह शाम चुनाव प्रचार जो कर रहे हैं उसमें उनको हल्के के लोगों से भरपूर सहयोग मिलने व लोगों का मन “आप” पार्टी की सरकार में बढ़ा हुआ विश्वाश शायद राजिंदर बेरी की रातों की नींद हराम कर चूका है /
इसीलिए रजिंदर बेरी अब प्रचार परसारा करने की छोड़कर रूठों को मनाने में लगे हुए हैं और आज उन्होंने एक ऐसे ही कांग्रेसी नेता जोकि कुछ दिनों तक सेंट्र्रल से अपनी टिकट की दावेदारी ठोक रहे थे और टिकट नहीं मिलने के बाद PTB News दवारा फ़ोन पर टिकट नहीं मिलने की प्रतिक्रिया सबंधी बात पर मायूसी भरे अल्फाज में बात कर रहे थे को राजिंदर बेरी मनाने में सफल हो गए हैं /
सोचने वाली बात तो यह है वह नेता कोई और नहीं बल्कि मनोज अग्रवाल हैं, जिनको चन्नी सरकार में अग्रवाल भलाई बोर्ड का सीनियर बाईस चेयरमैन नियुक्त किया गया है ने राजिंदर बेरी के खिलाफ हाईकमान के सामने पेश की गई टिकट की दावेदारी को यूटर्न देते हुए कुछ घंटों में ही वापिस राजिंदर बेरी को सेंट्रल हल्के से उम्मीदवार घोषित होते ही बधाई भी दे डाली, लेकिन मनोज अग्रवाल व रजिंदर बेरी यह नहीं जानते की यह पब्लिक है सब जानती है जनाब, कौन क्या कर रहा है, किसने इन बीते पांच सैलून में क्या कुछ किया है खेर अगले पार्ट में जल्द ही सेंट्रल हल्के से जुडी और बातें आपके सामने करेंगे पेश