Rahul Borewell News : बोरवेल में फंसे राहुल को सुरक्षित बाहर निकाला, 106 घंटे से 60 फीट नीचे फसा था राहुल
- पांच दिन से चल रहा था NDRF, सेना और कई संगठनों का बचाव अभियान
- शुक्रवार दोपहर 2 बजे बोरवेल में गिरा था, मंगलवार रात 12 बजे बाहर निकाला
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में फंसे हुए राहुल को करीब पांच दिन मतलब पूरे 105 घंटे बाद बोरवेल के गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया। पांच दिन तक जिला प्रशासन, पुलिस से लेकर NDRF, सेना, SDRF सहित कई सुरक्षा संस्थानों के सैकड़ों लोग राहुल के रेस्क्यू के लिए दिन-रात प्रयास कर रहे थे।
यह भी पढ़े : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के मामले में नूपुर शर्मा समेत 9 लोगों पर FIR
इन पांच दिनों में राहुल की सतत निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही थी। उसे भोजन-पानी दिया जा रहा था। उसका हौसला बनाए रखने के लिए लगातार उससे बात की जा रही थी। पांच दिन तक 60 फीट नीचे दबे रहने के कारण और गड्ढे में पानी भरे होने के कारण उसकी हालत गंभीर है। उसे बाहर लाते ही एंबुलेंस से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल भेजा गया। जांजगीर कलेक्टर जीतेंद्र शुक्ला ने भास्कर को बताया कि राहुल की स्थिति ठीक है। उसका मूवमेंट कम है, लेकिन वह इशारे कर रहा है।
यह भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, पुरुष-महिला का लंबे समय तक साथ रहने विवाह जैसा-संपत्ति में इनके बेटे का भी हक
Rahul Borewell News, Janjgir Champa Live News,Borewell Rescue Operation,Rahul In Borewell, CM Bhupesh Baghel,Janjgir News In Hindi,Chhattisgarh Pradesh News, Chhattisgarh Latest News And Updates, Madhya Pradesh Headline
यह भी पढ़े : देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन सफल