Punjab media news :पंजाब में बाढ़ से होने वाला नुकसान लगातार जारी है। सुबह 5 बजे मानसा के अंतर्गत आते सरदूलगढ़ के चांदपुरा में 30 फीट घग्गर का किनारा टूट गया। जिस कारण आसपास के इलाकों में तेजी से पानी भर गया है। टूटे हिस्से से पानी का बहाव रोकने के प्रयास शुरू हो गए हैं।
वहीं बीते दो दिनों से पानी आने के कारण बंद किया गया संगरूर-दिल्ली नेशनल हाईवे-55 टूट गया। वहीं देर रात सुल्तानपुर लोधी से विधायक राणा इंद्र प्रताप सिंह ने अपने वर्करों के साथ गांव भरोआणा के समीप से धुस्सी बांध को तोड़ दिया। संगरूर के सलेमगढ़ एरिया के लोगों ने सरकारी मदद ना पहुंचने का आरोप लगाया है।
संगरूर के सलेमगढ़ से एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें आरोप लगाए गए हैं कि रात बाढ़ में फंसे एक परिवार को निकालने के लिए विभिन्न सीनियर अधिकारियों को फोन किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया तो किसी ने मदद से मना कर दिया। अंत में DSP के सहयोग के साथ परिवार को बचाया गया है। यह वही जगह है, जहां सीएम भगवंत मान बीते दिनों दौरा करके गए।