पंजाब मीडिया न्यूज़ (पंजाब): देश 15 अगस्त को आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने जा रहा है. इसके लिए हर घर तिरंगा झंडा भी फहराया जाएगा. इस बीच पंजाब सरकार ने भी हर घर तिरंगा लगाने की मुहिम के तहत आदेश जारी किया है. इस आदेश ने सरकारी अधिकारियों की जेब पर बोझ भी डाल दिया है. सरकार का फैसले के खिलाफ राजनीतिक दलों की ओर से विरोध किया जा रहा है.
सरकार ने आदेश जारी कर 25 और 18 रुपये के हिसाब से जालंधर में सरकारी अधिकारियों को तिरंगे झंडे लोगों को देने के लिए कहा है. साथ ही बैंक अकाउंट नंबर भी जारी कर दिए गए हैं जिसमें तिरंगे झंडे की राशि जमा करवाने के आदेश किया गया है.
वापस नहीं होंगे झंडे
जालंधर के जिला परिषद अधिकारी ने ब्लॉक विकास और पंचायत अधिकारियों को तिरंगे झंडे 25 और 18 रुपये के हिसाब से बेचने के लिए शुक्रवार को आदेश जारी किए थे. इस आदेश में बैंक अकाउंट नंबर भी जारी किए गए. इसमें लिखा गया कि 3 अगस्त को सभी सरकारी विभाग में तिरंगे बांट दिए गए थे. बड़े झंडे का रेट 25 रुपये और छोटे झंडे का रेट 18 रुपये रखा गया है.
ब्लॉक विकास और पंचायत अधिकारी को 32 हजार झंडे दिए गए हैं, जिसकी रकम आईडीबीआई बैंक के खाता नंबर 0073104000262057 में एक हफ्ते के भीतर जमा करवानी होगी. इस बार इनकी रकम जमा की जाएगी और तिरंगे झंडे की कोई वापसी नहीं होगी.
सभी विभागों में झंडों का वितरण
इन आदेश को लेकर ब्लॉक विकास पंचायत अधिकारी धरमपाल सिद्धू ने बताया कि 15 अगस्त आजादी महोत्सव पर तिरंगे झंडे का सम्मान करते हुए हर घर में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा और सभी विभागों को झंडे बांट दिए गए हैं. किस विभाग को कितने झंडे दिए गए इसके बारे में जानकारी एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ही दे पाएंगे. उन्होंने कहा कि बिके झंडों की रकम दिए गए अकाउंट नंबर में भेजी जाएगी और जो झंडे बच जाएंगे उन्हें सम्मानपूर्वक अपने पास रख लेंगे.