Punjab media news : पंजाब CM भगवंत मान ने 24 जुलाई से गुरबाणी के सीधे प्रसारण बारे SGPC से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि SGPC को स्पष्ट करना चाहिए, सभी चैनलों को निशुल्क और फ्री-टू-एयर प्रसारण करने देना चाहिए। यदि सरकार को सेवा का मौका मिलता है तो 24 घंटे में सभी प्रबंध पूरे कर दिए जाएंगे। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट भी किया है।
SGPC की अपील
सैटेलाइट टीवी पर गुरबाणी प्रसारण संबंधी जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश के बाद SGPC द्वारा अपील की गई है। आदेश के तहत 24 जुलाई से शुरू होने वाले यूट्यूब चैनल से पहले श्री अखंड पाठ साहिब जी की अरदास की गई।
वर्तमान में एक निजी चैनल पर जारी गुरबाणी का प्रसारण समझौते के अनुसार 23 जुलाई को पूरा होने जा रहा है। यूट्यूब चैनल की शुरुआत के फैसले के साथ एकाधिकार मामले को SGPC द्वारा खत्म करने का फैसला लिया गया था।
संगत में कीर्तन प्रसारण से वंचित रहने का अंदेशा
SGPC द्वारा कहा गया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सोचे गए यूट्यूब जैसे प्रबंध से संगत को कीर्तन प्रसारण के श्रवण से वंचित रहने का अंदेशा है। इससे संगत को काफी चिंता है। बीते दिनों देश-विदेश से बड़े स्तर पर जानकारी हासिल करने संबंधी संदेश प्राप्त हुए हैं। इस कारण अनेकों बुद्धिजीवियों द्वारा अपने विचार दिए गए हैं।
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार का आदेश
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह द्वारा SGPC के प्रधान के नाम पर आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि काफी संगत के पास न तो स्मार्ट फोन है और न ही स्मार्ट टीवी है। इससे बड़ी संख्या में संगत यूट्यूब चैनल के जरिए गुरबाणी पाठ से वंचित रह सकती है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार द्वारा जारी आदेश के अनुसार जब तक शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अपना सैटेलाइट चैनल का प्रबंध नहीं करती, उस दौरान तक पहले के प्रबंध आगे बढ़ाए जाएंगे।
राज्य सरकार से जारी है पत्राचार
बताया कि SGPC के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी द्वारा बीते दिनों सैटेलाइट चैनल संबंधी जो घोषणाएं की, उस संबंध में सरकार से पत्राचार जारी है। साथ ही एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा सरकार से बातचीत के लिए चिट्ठी भी भेजी गई है।