थाना नं 5 में बड़ी लापरवाही आई सामने, जब्त किए वाहनों को लगी आग
मौके पर काफी देर तक नहीं पहुचे थाना प्रभारी रविंदर कुमार
जालंधर : वैस्ट विधानसभा हलके के अंतर्गत आते थाना नंबर 5 में रविवार को जब्त किए वाहनों को आग लग गई। इस हादसे में वहां पड़े कई वाहनों को नुक्सान पहुंचा। इस दौरान वहां बड़ी लापरवनाही सामने आई कि घटना का निरीक्षण करने थाना प्रभारी रविंदर कुमार नहीं पहुंचे। इस बारे में उनका फोन भी लगाया गया पर उनसे बात नहीं हो पाई। सूत्रों के मुताबिक ये वाहन विभिन्न केसों में रिकवर किए गए थे और इनकी संंभाल के लिए कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए थे। यहां पर जो वाहन खड़े थे वहां पर धूप और बारिश से बचाव के लिए भी कोई प्रबंध नहीं थे। आग लगने से कई वाहनों के टायरों, बॉडी, हैंडल आदि को नुक्सान पहुंचा है। सूत्रों के अनुसार आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है, लेकिन जिस केसों से जुड़े ये वाहन है उनके बारे में जानकारी लेना आवश्यक है। दूसरी बात ये कि कोरोना वायरस को लेकर यहां पूरा प्रशासनिक अमला चार-चौबंध है, वहीं थाना नं. 5 में ऐसा हादसा होना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है।
थाना नं 5 में बड़ी लापरवाही आई सामने, जब्त किए वाहनों को लगी आग
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद
हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment
Leave a comment