[ad_1]
- अनुसंधान, प्रौद्योगिकी एवं शोध को बढ़ावा देने लिए 2018-19 के बजट में सरकार ने की पीएमआरएफ की घोषणा
पंजाब मीडिया न्यूज़
May 07, 2020, 06:15 PM IST
देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में शोध गुणवत्ता को सुधारने के मकसद से शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (पीएमआरएफ) योजना में कई संशोधनों की घोषणा की है। फेलोशिप के लाभ को ज्यादा से ज्यादा शोधकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए योजना में ये संशोधन किए गए हैं। इसके साथ ही मानव संसाधन मंत्री ने गेट के स्कोर को भी कम करने की घोषणा की। जिसके बाद अब गेट का स्कोर 750 से घटाकर 650 कर दिया गया है।
📢Announcement📢
Under the guidance of Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi ji, @HRDMinistry launched PMRF scheme last year. pic.twitter.com/rwAHGP0VqO
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 7, 2020
गेट का स्कोर 750 से घटाकर 650 किया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए आवश्यक गेट का स्कोर न्यूनतम 8 या समकक्ष सीजीपीए के अलावा 750 से घटाकर 650 कर दिया गया है। इसके बाद यह संशोधन आईआईएससी,आईआईटी,एनआईटी,आईआईएसईआर,आईआईईएसटी,केंद्र पोषित आईआईआईटी पर लागू होंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा देश में अनुसंधान, प्रौद्योगिकी एवं शोध को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है। इसी दिशा में 2018-19 के बजट में सरकार ने पीएमआरएफ की घोषणा की थी। अब इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स तक पहुंचे इसके लिए इसमें संशोधन किए गए हैं।
The required GATE score has been reduced to 650 from 750 apart from minimum CGPA of 8 or equivalent, for the students from any recognized institute/university (other than IISc/ IITs/NITs/IISERs/IIEST/CF IIITs): Union Human Resource Development Minister Ramesh Pokhriyal https://t.co/c4zfx00fpP
— ANI (@ANI) May 7, 2020
[ad_2]