अपना पंजाब वेब न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर हाई-लेवल वर्चुअल मीटिंग करेंगे। कोविड-19 से सबसे ज़्यादा प्रभावित 7 राज्यों (महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली व पंजाब) के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री इस मीटिंग में शामिल होंगे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल कोरोना केस के 65.5% मामले इन्हीं 7 राज्यों से हैं।