62 की उम्र में 8 घंटे तक प्लैंक किया, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

Roshan Bilung

अमेरिका के शिकागो के पश्चिमी भाग नेपरविले के रहने वाले 62 साल के पूर्व यूएस मरीन ने लगातार 8 घंटे से अधिक समय तक प्लैंकिंग कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड फिर से अपने नाम कर लिया है। इस रिकॉर्ड के लिए जॉर्ज ने पिछले 18 महीने रोज 7 घंटे का अभ्यास किया। 15 फरवरी को जॉर्ज ने 8 घंटे, 15 मिनट और 15 सेकंड तक एब्डोमिनल प्लैंक किया है। 

इस डेढ़ साल में 674,000 सिटअप्स, 270,000 पुश-अप्स लगाए, सबसे लंबा सेशन 10 घंटे 10 मिनट का रहा।

जॉर्ज हुड ने पहली बार 2011 में प्लैंकिंग का एक घंटा 20 मिनट का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन 2016 में चीन के माओ वेदोंग ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इसके बाद से वह नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में थे।

62 की उम्र में 8 घंटे तक प्लैंक किया, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया 2
15 फरवरी को जॉर्ज ने 8 घंटे, 15 मिनट और 15 सेकंड तक एब्डोमिनल प्लैंक किया है। 

अब पुशअप्स का रिकॉर्ड तोड़ना है
जॉर्ज हुड पहले अमेरिका के ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन में सुपरवाइजरी एजेंट रह चुके हैं। अब उनका अगला लक्ष्य सबसे अधिक पुश-अप लगाने का है। वह एक घंटे में  2806 पुश-अप लगाकर मौजूदा रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं।

62 की उम्र में 8 घंटे तक प्लैंक किया, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया 3
जॉर्ज हुड का अगला लक्ष्य एक घंटे में  2806 पुश-अप लगाकर नया रिकॉर्ड बनाना है। 

2011 में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था

अपनी ट्रेनिंग के बारे में जॉर्ज ने बताया, ‘‘मैंने रोज 700 पुशअप, 2,000 सिटअप्स और 500 स्क्वाट्स औसतन किए। हाथों और अपर बॉडी के लिए मैं रोज 300 बेंड कर्ल्स किए हैं। इसमें सबसे लंबा सेशन 10 घंटे 10 मिनट का भी है। डेढ़ साल के दौरान कुल 674,000 सिटअप्स और 270,000 पुशअप्स किए हैं।’’

62 की उम्र में 8 घंटे तक प्लैंक किया, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया 4

Cathryn Marshall@simplycathryn

We have a new @GWR longest male plank holder @trainer4663!! George hood breaks 8:02 singing & keeps on going!! #guinnessworldrecords#georgehood#gwr#plank#BR/AKTHESTIGMA#TeamHood #515MTC #cbs #nbc #abc #fox #cnn #guinnessworldrecord164:13 am – 16 फ़र॰ 2020Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयताCathryn Marshall के अन्य ट्वीट देखें

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  आखिरकार अमेरिका में बदल गई सत्ता, 46वें राष्ट्रपति बने जो बाइडन
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment