चंबा(Chamba): हिमाचल प्रदेश स्थित चंबा जिले के एक कोविड केयर सेंटर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों द्वारा शराब पीने और चिकन खाने की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई है। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें चंबा जिला के एक कोविड केयर सेंटर की हैं।
इस मामले में जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को जांच के आदेश दिए हैं। वायरल तस्वीरों में तीन लोग बैठे हुए हैं और वे शराब के साथ चिकन खा रहे हैं। तस्वीरों के सामने आने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली सवाल उठने लगे हैं। पूरे मामले के सामने आने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि कोविड सेंटर में दारू और चिकन कैसे पहुंचा। मालूम हो कि कोविड केयर सेंटर में मरीज के परिवार के किसी सदस्य को आने की इजाजत नहीं होती है।
एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए चंबा के सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि सेंटर में शराब पीने की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जांच बैठाई गई है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि जब उक्त व्यक्ति को कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया, उसी दौरान वह अपने साथ शराब की बोतल लेकर आया था।