मेलबर्न (ब्यूरो)-ऑस्ट्रेलिया में संसद के अंदर प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिशन सरकार के सदस्यों के अश्लील वीडियो के लीक होने से सियासी तूफान आ गया है। इस वीडियो में एक व्यक्ति तो एक महिला सांसद के डेस्क के पास अपनी पैंट की जिप खोलकर अपना प्राइवेट पार्ट पकड़कर मास्टरबेट करता दिख रहा है। इस चौंका देने वाले खुलासे के बाद मंगलवार को स्कॉट मॉरिशन की सरकार एक और बड़े स्कैंडल में घिर गई है। प्रधानमंत्री ने इस घटना को बेहद शर्मनाक और घृणास्पद करार दिया है।
व्हिसलब्लोअर टॉम ने बताया कि यौन संबंध बनाने के लिए सरकारी कर्मचारी और सांसद अक्सर संसद भवन के प्रेयर हॉल का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही ये भी आरोप लगाया कि प्रॉस्टीयूट्स को “गठबंधन के सांसदों को खुश करने के लिए” संसद की बिल्डिंग में लाया गया था। उन्होंने कहा कि “पुरुषों की यह सोच है कि वे जो चाहें कर सकते हैं”। प्रेयर रूम में टेबल पड़ा है और शायद उसी पर संबंध बनाए जाते थे।
बता दें कि इस वीडियो के लीक होने के बाद महिला सांसद से लेकर देशभर में लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, जिसके बाद एक स्टाफ को तुरंत निकाल दिया गया है, और सरकार ने आगे की कार्रवाई का वादा किया है।