बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान ने लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ ईद मनाई. इस मौके पर इरा ने लाल रंग की साड़ी और काले रंग का ब्लाउज़ पहना. साथ में कान में लटकते हुए मैचिंग ईयर रिंग इस खूबसूरती को और भी बढ़ा रहे थे
ढीले…लटकते..हल्के गुंथे हुए बालों में इरा का अंदाज वाकई देखने लायक था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए इरा ने लिखा- ‘Eid Mubarak☺ From me and my successfully-self-draped-saree to you!…???? बता दें, ऐसा पहली बार था जब इरा ने साड़ी पहनी थी. कुछ वक्त पहले वो अपनी फैमिली के साथ घर पर मूवी देखते हुए नज़र आई थीं