अमेरिका के राष्ट्रपति donald trump ने कहा, ”हमारे (अमेरिका) पाकिस्तान से संबंध अच्छे हैं. इस आधार पर हम कह सकते हैं कि हम पाकिस्तान के साथ सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इससे दक्षिण एशिया में तनाव कम होगा और उम्मीद करते हैं कि दक्षिण एशिया के और दूसरे देशों में शांति आएगी.”
उन्होंने कहा कि भारत – अमेरिका के बीच स्वाभाविक और स्थायी मित्रता है और उनके देश के साथ संबंधों में भारत का विशेष स्थान है. trump ने कहा कि अमेरिका भारत को पसंद करता है और उसका निष्ठावान मित्र बना रहेगा. trump ने कहा कि हम मंगलवार को तीन अरब डॉलर के रक्षा समझौते करेंगे. अमेरिका, भारत का प्रमुख रक्षा साझेदार बनेगा. उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत में कहा, ‘‘नमस्ते, यहां होना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है
सौजन्य : APB News HINDI