Modi कुछ देर में गंगा विलास क्रूज को करेंगे रवाना, पढ़ें

Pawan Kumar

World wide city live : फाइव स्टार होटल की सुविधाओं से लैस ‘गंगा विलास क्रूज’ (Ganga Vilas Cruise) के रूप में देश को आज एक नई सौगात मिल जाएगी, जिसके जरिए भारत दर्शन किया जा सकेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अब से कुछ देर में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वाराणसी (Varanasi) में गंगा नदी (Ganga River) के किनारे दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज, ‘एमवी गंगा विलास’ (MV ganga vilas cruise route) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इतना ही नहीं, वह वाराणसी में एक ‘टेंट सिटी’ का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान रविदास घाट पर आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय जलपत्तन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. तो चलिए जानते हैं हर अपडेट.

आज का दिन दुनिया की रिवर क्रूज के इतिहास में लिखा जाएगा क्योंकि ये दुनिया का सबसे लंबा सफर होगा. ये UP,बिहार, झारखंड, प.बंगाल, बांग्लादेश से होकर डिब्रूगढ़ तक जाएगा। इस सफर के जरिए सिर्फ पर्यटन का ही रास्ता नहीं बल्कि व्यापार का भी रास्ता खुलेगा: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल

पीएम मोदी वाराणसी में टेंट सिटी का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे और वाराणसी-डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके लिए वह वर्चुअली जुड़ चुके हैं. केंद्रीय मंत्री एस सोनोवाल, यूपी के सीएम आदित्यनाथ लॉन्च इवेंट में मौजूद हैं. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और असम के सीएम एचबी सरमा वर्चुअली इवेंट में शामिल हुए हैं.

यह खबर भी पढ़ें:  पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद को एक हफ्ते के लिए किया क्‍वारंटीन

वाराणसी में गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाए जाने से पहले हर्षोंउल्लास का माहौल है. अभी रविदासघाट पर यह क्रूज तैनात है, जहां से पीएम मोदी रवाना करेंगे. इस दौरान सीएम योगी खुद मौजूद हैं.

51 दिनों में 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा क्रूज

एमवी गंगा विलास वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगा और 51 दिनों में लगभग 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. इस दौरान यह क्रूज भारत एवं बांग्लादेश से गुजरने वाली 27 नदी प्रणालियों के रास्ते अपनी मंजिल तक पहुंचेगा. इस गंगा विवास क्रूज के माध्यम से 50 पर्यटन स्थल आपस में जुड़ेंगे. रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ में यात्रा करने के लिए विदेशी पर्यटक वाराणसी पहुंच चुके हैं और उनका पहला जत्था आज रवाना होगा.

वाराणसी में टेंट सिटी का भी हो रहा आगाज

वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि टेंट सिटी में पर्यटकों की सहूलियत और सुरक्षा का ख़ास ध्यान रखा गया है. टेंट सिटी के एक क्लस्टर में 200 व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा होगी. इसमें स्विस कॉटेज, रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्त्रां, डायनिंग एरिया, कॉन्फ्रेंस स्थल, स्पॉ एवं योगा केन्द्र, लाइब्रेरी एवं आर्ट गैलरी के अतिरिक्त वॉटर स्पोर्टस, कैमल, हार्स राइडिंग आदि तथा अन्य सांस्कृतिक एवं स्पोर्ट्स गतिविधियां होंगी.

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment