जालंधर: (गिरीश कुमार) से बड़ी खबर, डीसी दफ्तर के बाहर आज कांग्रेसी पार्षद मनदीप जस्सल ने पत्रकारों पर हमला कर दिया जिससे पत्रकार के सर पर लगी चोट।
मौके पर मौजूद पुलिस ने मनदीप जस्सल और पत्रकारों को किसी तरह छुड़वाया। हमले दौरान पार्षद मनदीप जस्सल भी घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले जस्सल का डीसी दफ्तर की पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था।
इस दौरान जस्सल ने मीडिया से बदतमीजी की थी। उस मामले में आज डीसी दफ्तर मीटिंग बुलाई गई थी। जस्सल व उसके युवक दफ्तर के बाहर खड़े थे, जिन्होंने पत्रकार रवि गिल पर हमला कर दिया। इस दौरान जस्सल खुद भी जख्मी हो गए।
सूत्रों के अनुसार इस झगडे के पीछे कौन और किसने किस पर हमला किया जांच होनी बाकी हैं और रही बात पार्किंग की यह मुन्सिपल कारपोरेशन ही जान सकता हैं की इल्लीगल हैं या लीगल।