लखनऊ (PMN) : बैंक ऑफ बड़ौदा में अजीब मामला सामने आया है। यहां एक लॉकर से सोने के जेवरात और सिक्के गायब हो गए। जिस व्यक्ति के लॉकर से यह सबकुछ गायब हुआ उसके मुताबिक लॉकर में 200 तोले के पुश्तैनी जेवरात रखे हुए थे।
मामले में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ नमूने हासिल किए हैं। गायब सोने की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। वहीं पीड़ित अमित ने लॉकर प्रभारी स्वाति व बैंककर्मियों पर आरोप लगाया है। चौक पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर चौक का कहना है मामले की जांच की जा रही है। यहां के चौक थाना क्षेत्र में अमित प्रकाश बहादुर का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच के कोनेश्वर चौराहे स्थित बैंक में है। यह खाता उनके माता-पिता के साथ ज्वाइंट अकाउंट में है। गायब हुई सामान की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है।