Lockdown Affair: Pati Patni aur Wo – Husband brought his girlfriend home at the behest of his wife
Punjab Media News: मथुरा जिले में पति-पत्नी और ‘वो’ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को जब यह पता चला कि नोएडा में रह रहे उसके पति के किसी युवती से संबंध हैं तो उसने खुद पति को प्रेमिका के साथ घर आने को कहा। लॉकडाउन के बावजूद युवक अपनी प्रेमिका को लेकर घर आ गया। यहां आने पर पत्नी ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को कोतवाली ले आई, जहां समझौता होने के बाद प्रेमिका को उसके घर भेजने की व्यवस्था कराई गई।
Lockdown Affair: टैंटीगांव क्षेत्र का गांव
टैंटीगांव क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक नोएडा में रहकर खिड़कियों पर शीशे चढ़ाने का काम करता है। उसने तीन वर्ष पूर्व गुरुग्राम में लखीमपुर खीरी निवासी युवती से शादी की थी। इसके बाद पत्नी को अपने गांव छोड़कर नोएडा में काम-धंधे की कहकर चला गया।
कई महीनों से घर नहीं आया था युवक कई माह से युवक घर नहीं लौटा। उसकी पत्नी को पता चला कि पति नोएडा की एक महिला के साथ रह रहा है। पत्नी ने उसे विश्वास में लेकर प्रेमिका को घर ले आने के लिए बोला। इस पर सोमवार को वो अपनी प्रेमिका को लेकर घर आ गया।
यहां आने के कुछ देर बाद ही पत्नी ने हंगामा कर दिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस पति और प्रेमिका को थाने ले गई। बाद में पत्नी भी वहां पहुंच गई। पुलिस के समझाने के बाद पति-पत्नी में समझौता हो गया।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामपाल सिंह भाटी ने बताया कि सोमवार को शादीशुदा युवक प्रेमिका को नोएडा से साथ लेकर आया था। युवती को वापस नोएडा भेजा गया है। पति-पत्नी में समझौता हो गया है।