पटियाला। पंजाब के पटियाला जिले से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने कलाई काट कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान दविंदर सिंह वासी पटियाला के रूप में हुई है। दविंदर सिंह की अगले कुछ दिनों में शादी होने वाली थी और रविवार को लड़की वाले उसे शगुन डालने के लिए घर आ रहे थे, लेकिन उससे पहले ही दविंदर ने अपने घर में संदिग्ध हालात में कलाई काट कर आत्महत्या कर ली।
शगुन लगने से ठीक 1 दिन पहले युवक के आत्महत्या करने से दोनों परिवारों में मातम छा गया है। जानकारी के अनुसार दविंदर के पिता सिविल सर्जन ऑफिस में ड्राइविंग करते थे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस घर की तलाशी ले रही है ताकि उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद हो जाए और आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो जाए।