आईटेल ने लॉन्च किया 5499 रु. कीमत का विजन 1 स्मार्टफोन, आईफोन 11 जैसा दिखता है इसका रियर कैमरा

Roshan Bilung

आईटेल ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपना नया एंट्री लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन आईटेल विजन 1 लॉन्च कर दिया है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। फोन की कीमत 5499 रुपए है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास और वाटरड्रॉप नॉच वाला एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा साथ ही फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस इस फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसकी रियर कैमरा सेटअप पिछले साल लॉन्च हुई आईफोन 11 सीरीज से मिलता जुलता है। इसके अलावा कंपनी फोन के साथ 799 रुपए का ब्लूटूथ हेडसेट मुफ्त दे रही है।

आईटेल ने लॉन्च किया 5499 रु. कीमत का विजन 1 स्मार्टफोन, आईफोन 11 जैसा दिखता है इसका रियर कैमरा 2

आईटेल विजन 1 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

  1. आईटेल विजन 1 स्मार्टफोन: कीमत और उपलब्धता

    • कंपनी ने फोन का सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। इसकी कीमत 5,499 रुपए है। यह ऑथोराइज्ड रिटेल चैनल पर बिक्री के लिए उपलबध है।
    • यह ग्रेडिएंट ब्लू और ग्रेडिएंट पर्पल कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। कंपनी जियो ग्राहकों को 2200 रुपए का कैशबैक और 25 जीबी का 4जी डेटा लॉन्चिंग ऑफर के तहत मुहैया करा रही है।
  2. आईटेल विजन 1 स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज 6 इंच
    डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस (720×1560 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले विद वाटरड्रॉप नॉच
    सिम टाइप डुअल सिम
    ओएस ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A
    रैम 2 जीबी
    स्टोरेज 32 जीबी
    एक्सपेंडेबल 128 जीबी (माइक्रो एसडी कार्ड)
    रियर कैमरा 8MP(प्राइमरी सेंसर)+0.08MP(डेप्थ सेंसर)
    फ्रंट कैमरा 5MP विद 1.4 माइक्रॉन पिक्सल
    बैटरी 4000 एमएएच
    सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर (बैक पैनल) और फेस अनलॉक
    डायमेंशन 155.3×73.5x 8.5 एमएम
    वजन 169 ग्राम
यह खबर भी पढ़ें:  पंजाब पुलिस ने एक महीने में लगभग 1 हजार करोड़ 200 किलोग्राम हेरोइन की जब्त

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
TAGGED:
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment