Punjab Media News: There is a line of coffin in the Church’s of Italy Coronavirus, eyes filled with seeing, people trembling
Punjab Media News: चीन के बाद इटली ही वो शहर है जहां मरने वालों की संख्या बाकी किसी भी देश से सर्वाधिक है। यहां चर्च में कोफिन में रखे शवों की लाइन लगी हुई है। पादरी शवों के साथ परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। सेना को इन शवों को दफनाने के काम में लगा दिया गया है। वो अपनी ट्रकों से इन कोफिनों को रखकर ले जा रहे हैं और शव को दफना रहे हैं। चूंकि इन सभी की मृत्यु कोरोना वायरस की वजह से हुई है इस वजह से इनके शव को उनके परिवारों को भी नहीं सौंपा जा रहा है।
डॉक्टरों का कहना है कि चूंकि कोरोना वायरस संक्रमित होने वाली बीमारी है इस वजह से जिनकी मौत हो चुकी है उनके परिवार को संक्रमण की वजह से शव नहीं सौंपे जा रहे हैं। यदि शवों को अधिक दिन तक रखा गया तो उससे बदबू आने लगती है इस वजह से उसे बहुत अधिक दिन तक रखा भी नहीं जा पा रहा है। इन दिनों इटली की सड़कों और चर्चों से जो तस्वीरें आ रही हैं उसकी कभी उम्मीद ही नहीं की गई थी।
तस्वीरें देखकर लोगों को आंखें भर आ रही हैं। जिन चर्चों में लोग प्रार्थना करने के लिए एकत्रित होते थे इन दिनों वहां शवों की लाइन लगी हुई है। कोफिन रखे हुए हैं, सेना के ट्रक आ रहे हैं और यहां से इन कोफिन को अपने ट्रकों में लोडर की मदद से लोड करके ले जा रहे हैं उसके बाद उनको दफनाया जा रहा है। तस्वीरों के माध्यम से हम आपको दिखा रहे हैं इटली के चर्च, वहां की सड़कों और कुछ अन्य जगहों का हाल।