Apple iOS 14 का वीडियो लीक, मिलेगा मल्टी टास्किंग विंडो सपोर्ट

Roshan Bilung

Apple अपना नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 14 इसी साल लेकर आएगा. ऐपल की सालाना WWDC2020 डेवेलपर कॉन्फ्रेंस दौरान iOS 14 को पेश किया जाएगा. लेकिन इससे पहले iOS 14 एक वीडियो में लीक हुआ है.

इस वीडियो में iOS 14 पर चल रहा एक आईफोन दिख रहा है. लॉन्च से पहले स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट बनाने वाले Ben Gesking ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें iOS 14 का इंटर्नल बिल्ड देखा जा सकता है.

iOS 14 के इस वीडियो में एक यूजर कथित iOS 14 को नेविगेट कर रहा है. यहां सबसे बड़ी चीज जो आप नोटिस करेंगे वो ये है कि इसमें मल्टी टास्किंग का सपोर्ट दिख रहा है.  रिपोर्ट के मुताबिक iOS 14 के मुख्य फीचर्स में एक मल्टी टास्टिंग सपोर्ट भी होगा.

Apple iOS 14 का वीडियो लीक, मिलेगा मल्टी टास्किंग विंडो सपोर्ट 2

Ben Geskin@BenGeskin · 16h

Exclusive: iOS 14 internal engineering build shows redesigned multitasking view for iPhone https://www.91mobiles.com/hub/ios-14-iphone-multitasking-layout-exclusive-video/ …[Exclusive] iOS 14 internal video reveals revamped multitasking for iPhonesThe iOS 14 build running on iPhone 11 Pro Max shows that the new iPhone multitasking view will be similar to what we have seen on iPads previously.91mobiles.com

Apple iOS 14 का वीडियो लीक, मिलेगा मल्टी टास्किंग विंडो सपोर्ट 2

Ben Geskin@BenGeskin

When you swipe the app down, screen goes darker and it shows the lock above it, it locks and unlocks as you swipe down. Don’t know exactly what it will do, but I guess this might pin the app on the multitasking screen5562:44 AM – Feb 24, 2020Twitter Ads info and privacy134 people are talking about this

बैकग्राउंड में ओपन ऐप्लिकेशन के लिए अलग लेआउट दिख रहा है. स्वाइप अप और होल्ड नाउ से बैकग्राउंड में ऐप्लिकेशन ग्रिड दिख रहा है. बैकग्राउंड में दिख रहे ऐप को लॉक करने का भी ऑप्शन देखा जा सकता है. मुमकिन है इसे पिन करने के लिए यूज किया जा सकता है.

यह खबर भी पढ़ें:  Odbierz W Vulkan Vegas Darmowy Reward Za Rejestrację

हालांकि इसके बाद कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि ये फीचर iOS 13 में ही है, लेकिन इसके लिए जेलब्रेक करना होता है. बेन गेसकिंग ने इससे इनकार किया है और कहा है कि ये फीचर iOS 14 के इंटर्नल बिल्ड का है.  

गौरतलब है कि इस वीडियो में दिख रहा मल्टी टास्किंग फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में पहले से ही दिया जाता है. इसलिए साफ नहीं है कि ये फीचर iOS 14 के फाइनल बिल्ड में दिया ही जाएगा.

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple इस बार iOS 14 के  साथ क्रोम और जीमेल जैसे ऐप्स को डिफॉल्ट बनाने की तैयारी में है. इस बार कंपनी डिजाइन में भी कुछ बदलाव कर सकती है. 

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment