IND vs SL ODI:भारत करेगा वर्ल्ड कप की तैयारी का आगाज, पढ़ें

Pawan Kumar

Punjab media news : यह साल वर्ल्ड कप वाला है. पिछले दो विश्व कप में मिली नाकामी के बाद भारत की कोशिश घर में विश्व कप जीतने की होगी. पिछली बार 2011 में टीम इंडिया घर में ही विश्व विजेता बनी थी. ऐसे में इस बार सबको टीम से बड़ी उम्मीदें हैं. श्रीलंका से टी20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया वनडे वनडे में इस टीम से जोर आजमाइश करेगी. यह 2023 में भारत की पहली वनडे सीरीज होगी. इस सीरीज से रोहित शर्मा की टीम में वापसी होगी. वो पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर चोटिल होने के बाद से टीम से बाहर थे. इस दौरान काफी बदलाव हुए.

हार्दिक पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया तो वनडे में केएल राहुल के स्थान पर हार्दिक को उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई. वहीं, चेतन शर्मा की अगुआई में नई सेलेक्शन कमेटी भी अस्तित्व में आई, जो जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया चुनेगी. उससे पहले, रोहित के सामने बतौर कप्तान और खिलाड़ी विश्व कप वाले साल में पहली वनडे सीरीज जीतने की चुनौती होगी. उन्हें इस सीरीज के दौरान कई सवालों के जवाब भी ढूंढने होंगे. जैसा वनडे में उनका सलामी जोड़ीदार कौन होगा? मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद किन युवा गेंदबाजों को मौका मिलेगा?

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरहाजिरी में शुभमन गिल और ईशान किशन की नई सलामी जोड़ी ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की. लेकिन, एक ही मैच में यह जोड़ी बेहतर प्रदर्शन कर पाई. अब वनडे सीरीज में एक ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा का नाम तो तय है. लेकिन, उनका सलामी जोड़ीदार कौन होगा? यह देखना दिलचस्प होगा. यह सिर्फ इस सीरीज की बात नहीं है. इस साल भारत को वनडे विश्व कप से पहले 30 से अधिक वनडे खेलने हैं. ऐसे में विश्व कप से पहले ओपनिंग में इन्हीं खिलाड़ियों को आजमाए जाने की संभावना ज्यादा है.

यह खबर भी पढ़ें:  10वीं पास के लिए एयरफोर्स में नौकरी, आवेदन फ्री:CISF के 787 पदों पर अप्लाई करने का आखिरी दिन, सेलेक्शन हुआ तो मिलेगी 69 हजार सैलरी

कौन करेगा विश्व कप में रोहित के साथ ओपनिंग?

श्रीलंका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में ईशान और शुभमन का बतौर ओपनर प्रदर्शन करीब-करीब एक जैसा ही रहा. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए इन दोनों में से किसी एक को रोहित के सलामी जोड़ीदार के रूप में चुनना आसान नहीं होगा. ईशान ने बांग्लादेश के पिछले दौरे पर वनडे का सबसे तेज दोहरा शतक ठोका था. वहीं, गिल ने पिछले साल वनडे में श्रेयस अय्यर और शिखर धवन के बाद भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए.

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment