पंजाब में कोविड-19 का हमला जारी है। रविवार सुबह मोहाली जिले के नया गांव में एक ही परिवार के चार लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 61 और इसी के साथ राज्य में 238 हो गई है। इनमें 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है। दूसरे नंबर पर जालंधर जिले में 41 लोग कोरोना संक्रमित हैं तो शनिवार को नवांशहर को पछाड़कर पटियाला तीसरे नंबर पर पहुंच गया। सबसे कम मुक्तसर और फिरोजपुर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित हैं। हालांकि गनीमत है कि अभी तक बठिंडा, फाजिल्का और तरनतारन के लोग इस खतरे से बचे हुए हैं।
नया गांव के आदर्श नगर में रहने वाले एक सफाई कर्मचारी को शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अब उसी के परिवार से चार सदस्य रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक 60 महिला साल की तो दूसरी 26 साल की है, 19 साल का एक युवक और एक साल का बच्चा शामिल है। इससे पहले शनिवार को लुधियाना में एसीपी अनिल कोहली कोरोना से मौत हो गई, वहीं राज्य के विभिन्न जिलों में 19 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई थी