नई दिल्ली (ब्यूरो): रेलवे यात्री ध्यान दें, अब उन्हें सफर के साथ-साथ प्लेटफार्म तक के टिकट की कीमत बढ़ा दी है। अब से प्लेटफॉर्म टिकट के लिए तीन गुना तो कहीं 5 गुना ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। इसके अलावा रेलवे ने कम दूरी के सफर पर भी किराया बढ़ा दिया है, जहां पहले 10 रुपए का प्लेटफॉर्म टिकट मिलता था उसके लिए अब 30 रुपए चुकाने होंगे।
ऐसे हुआ खुलासा
3 फरवरी को दिल्ली से करीब 1200 किमी दूर रांची रेलवे स्टेशन पर जब एक शख्स ने प्लेटफार्म टिकट खरीदा तो 15 रुपए का टिकट उसे 30 रुपए में दिया गया। उसने जब काउंटर पर पूछा कि ये टिकट तो पहले 15 रुपए का था तो जवाब मिला है कल यानि 12 फरवरी से ये 30 रुपए का हो गया है। ये टिकट जब व्हाट्सएप के जरिए दिल्ली के पत्रकारों के पास पहुंचा और उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से पूछा तो बड़े ही मासूमाना तरीके से रेलवे ने कहा कि बढ़ती भीड़ के चलते हो सकता है कि पैसा बढ़ाने का फैसला ले लिया गया हो। साथ में ये भी कहा कि इस तरीके के फैसले बहुत सालों से लिया जाता रहा है। इसमें कुछ नया नहीं है।
भीड़ नियंत्रित करने का तरीका
कोरोना के कारण देशभर में ट्रेन व्यवस्थाएं बाधित हैं। भारतीय रेलवे अपनी पूरी क्षमता के साथ अभी संचालित नहीं की जा रही है। ऐसे में दूसरे राज्यों में जाने वाले लोगों को अक्सर रेलवे स्टेशनों पर लोग छोडऩे आते हैं। इस बाबत उन्हें प्लेटफॉर्म टिकट लेना अनिवार्य है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण प्लैटफॉर्म टिकट की सुविधा को बंद कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर इस सेवा को शुरू किया जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि रेलवे स्टेशनों पर भीड़ न बढ़े।
मुंबई में 50 रुपए प्लेटफॉर्म टिकट
मध्य रेलवे ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गर्मी के मौसम में प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ से बचने का तर्क देते हुए मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र (एमएमआर) के कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ा दी है। मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार के मुताबिक, मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस तथा पास के ठाणे, कल्याण, पनवेल और भिवंडी में अब प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये के बजाय 50 रुपये में मिल रहा है।