हैवल्स ने लॉन्च किया स्मार्ट मोड Carnesia-I सीलिंग फैन, कीमत ₹4,500

Roshan Bilung

इलेक्ट्रॉनिक्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी हैवल्स की ओऱ से भारत में Carnesia-I सीलिंग फैन लॉन्च किया गया है। यह प्रॉडक्ट कंपनी का पहला इंटेलिजेंट सीलिंग फैन बताया जा रहा है। हैवल्स की ओर से इसकी कीमत 4,500 रुपये रखी गई है।कंपनी की ओर से इसे ‘सबसे ज्यादा टेक्नोलॉजिकली अडवांस्ड IoT फैन्स में से एक’ माना गया है। इसमें स्मार्ट मोड भी दिया गया है, जो रूम के तापमान और मौजूद नहीं के हिसाब से फैन स्पीड को ऑटोमैटिकली अजस्ट कर लेता है। Carnesia-I सीलिंग फैन में मल्टी-यूजर मोड दिया गया है, जिससे की यूजर्स इस फैन के कंट्रोल्स ऐक्सेस कर सकते हैं और इसे कंट्रोल कर सकते हैं।

मशीन लर्निंग समझेगी पैटर्न
स्टेटमेंट में कंपनी की ओर से कहा गया है, ‘मशीन लर्निंग से यह फैन यूज किए जाने के पैटर्न को समझने के बाद नए प्रॉडक्ट डिवेलपमेंट में मदद मिलेगी।’ हैवल्स इंडिया के इलेक्ट्रिकल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स प्रेजिडेंट रवींद्र सिंह नेगी ने कहा, ‘इनोवेशन, टेक्नोलॉजिकल अडवांसमेंट और कस्टमर्स को यूनीक फीचर्स ऑफर करना हमारी प्रॉडक्ट फिलॉसफी का हिस्सा है और Carnesia-I इसका बेहतरीन उदाहरण है।’

तापमान के आधार पर स्पीड
रवींद्र ने कहा, ‘यह एक इंटेलिजेंट फैन है और कमरे का तापमान और नमी महसूस कर सकता है और कस्टमर्स को आराम देता है।’ कंपनी का कहना है कि इस क्वालिटी ‘सेगमेंट फर्स्ट’ फीचर वाले सीलिंग फैन के साथ इंडस्ट्री में हैवल्स मजबूत कदम रखने जा रहा है। ‘कुछ अलग करने’ की अपनी फिलॉसफी के साथ कंपनी अपने कस्टमर्स को फीचर रिच और यूनीक प्रॉडक्ट्स का एक्सपीरियंस देना चाहती है।

यह खबर भी पढ़ें:  Análisis detallado de los mejores casinos online de España por OnlineCasinoOrgES

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment