हरिद्वार | हिमाचल प्रदेश में धर्म संसद में हेट स्पीच के मामले के बाद हरि्दार में होने वाली धर्म संसद पर सरकार ने रोक लगा दी है। इसके साथ ही पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। दरअसल, गांव डाडा जलालपुर में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान बवाल हुआ था। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर काली सेना के संस्थापक और शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने हिंदू महा पंचायत करने का आह्वान किया था।
लेकिन इससे पहले ही मंगलवार को एसडीएम भगवानपुर ब्रजेश कुमार तिवारी ने डाडा जलालपुर गांव के पांच किलोमीटर क्षेत्र जिसमें डाडा पट्टी, हसनपुर, मदनपुर, लतीफपुर, खुब्बनपुर, बहवलपुर, हंसोवाला, मानक मजरा, अकबरपुर, कालसो, खेड़ली, खेड़ी शिकोहपुर, सिकरोढ़ा, हल्लूमजरा में धारा 144 लागू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने काली सेना के प्रदेश संयोजक स्वामी दिनेशानंद भारती और उनके 6 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी डॉ. योंगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पूरे मामले पर पूरी नजर रखी जा रही है।