नई दिल्ली(PMN): भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा के परिवार का इतना बढ़ गया कि उन्हें ये मामला पुलिस थाने में दर्ज करवना पड़ा। दिल्ली के एक पुलिस थाने में पारिवारिक सदस्यों द्वारा शिकायत दी गई है। खबर के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शर्मा की पत्नी विमला शर्मा के निधन के बाद उनके श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान उनके परिजनों के बीच ही आपस में झड़प हुई थी, जिसके बाद मामला थाना पहुंच गया था।
डॉ. शंकर दयाल शर्मा की नातिन अवंतिका माकन ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने विमला शर्मा के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अपने पति व परिवार वालों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया है। अवंतिका माकन के अनुसार, उन्हें जातिसूचक गाली दी गई। इसके अलावा उन्हें और उनके परिवार वालों को घर से बाहर भी निकाल दिया गया।
खबर के मताबिक अवंतिका माकन ने पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में लिखा है कि उन्हें अपनी सगी नानी मां के अंतिम दर्शन भी नहीं करने दिए गए। उनके पति को गलत भावना से वहां बुलाया गया था। अवंतिका के मुताबिक उनके परिवार वालों के साथ उनके मामा, उनकी पत्नी, चाचा समेत अन्य लोगों ने अभद्रता की।