अपना पंजाब वेब न्यूज़: टिक-टॉक ने एक रिपोर्ट में कहा है कि 2020 के पहले 6 महीनों में उसने प्लैटफॉर्म से नियमों के उल्लंघन को लेकर विश्वभर में 10.4 करोड़ वीडियोज़ हटाए, जो कि अपलोड हुए वीडियोज़ का 1% से भी कम है। बतौर रिपोर्ट, 96.4% वीडियोज़ किसी यूज़र के रिपोर्ट करने से पहले जबकि 90.3% किसी के देखने से पहले हटा लिए गए।