हवाना (PMN): क्यूबा में स्थित हवाना से एक हैरान कर देने वाली जानकरी सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपने बेटे के वाई-फाई सिग्नल में आ रही रुकावट को दूर करने के लिए घर की छत पर ही एफिल टॉवर बना दिया। जानकारी के अनुसार 52 साल के शख्स एनरिक सैलगोडो के बेटे ने वाई-फाई सिग्रल के लिए एंटीना बनाने को कहा था, लेकिन उन्होंने अपने बेटे के लिए घर की छत पर 13 फीट लंबा एफिल टॉवर बना दिया।
खबर के मुताबिक सैलगोडो अकाउंटेंट का काम करते हैं और उन्होंने लोहे का यह काम उन्होंने अपने पिता से सीखा था। क्यूबा की लोकल मीडिया के मुताबिक वो कभी पेरिस नहीं गए। सिर्फ उन्होंने एफिल टॉवर को फिल्मों और तस्वीरों में देखा था।
सैलगोडो के बेटे ने जब वाई-फाई एंटीना बनाने के लिए कहा तब उनके मन में यह ख्याल आया कि क्यों न एफिल टॉवर बनाया जाए, जिसका इस्तेमाल एंटीना की तरह हो। हालांकि, जब उन्होंने उसे पूरा बना लिया तो अपना इरादा बदल दिया, क्योंकि उन्हें लगता था कि टॉवर को एंटीना की तरह इस्तेमाल करने पर उसकी खूबसूरती खत्म हो जाएगी।