अमेरिका के राष्ट्रपति बनने की रेस में ये भारतीय, एलन मस्क भी हुए फैन!

Roshan Bilung
एलन मस्क ने की विवेक रामास्वामी की तारीफ.

पंजाब मीडिया न्यूज़ (दुनिया): अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव भले ही अगले साल होना है, लेकिन माहौल अभी से बनना शुरू हो गया है। भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी भी राष्ट्रपति बनने की दौड़ में हैं, मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क भी उनकी तारीफ कर चुके हैं.

अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी भी खड़े हैं. 38 साल के बिजनेसमैन विवेक रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अपनी भूमिका निभा रहे हैं और अभी से ही अपने कैंपेन में जुट गए हैं. रिपब्लिकन पार्टी की बहस शुरू होने से पहले विवेक रामास्वामी को बड़ी सफलता मिली है, स्पेस-एक्स प्रमुख एलन मस्क भी उनके समर्थन में आ गए हैं।

एलन मस्क ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वह (विवेक रामास्वामी) एक होनहार उम्मीदवार हैं। मस्क के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर विवेक रामास्वामी के लिए माहौल बना दिया है और ये तारीफ उनके समर्थन में काम कर रही है.

विवेक रामास्वामी ने हाल ही में पत्रकार टकर कार्लसन को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कई विषयों पर बात की। इस इंटरव्यू के अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं और वायरल हो रहे हैं.

38 वर्षीय विवेक रामास्वामी रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने वाले सबसे कम उम्र के उम्मीदवार हैं, वह वर्तमान में रिपब्लिकन उम्मीदवारों की सूची में डोनाल्ड ट्रम्प और रॉन डि सैंटी के बाद तीसरे नंबर पर आते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों में उनका ग्राफ लगातार ऊपर गया है, ऐसे में वह डोनाल्ड ट्रंप को भी टक्कर दे सकते हैं.

यह खबर भी पढ़ें:  चीन और पाकिस्तान को जवाब देने के लिए भारत तैयार, वायुसेना ने किया शक्ति प्रदर्शन

रिपब्लिकन पार्टी से अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की दौड़ में तीन भारतीय मूल के लोग हैं। विवेक रामास्वामी के अलावा निक्की हेली, हर्षवर्द्धन सिंह ने भी खुद को रेस में बनाए रखा है. रिपब्लिकन पार्टी की टीवी बहसें 23 अगस्त से शुरू हो रही हैं, जिसके बाद उम्मीदवारी की असली दौड़ शुरू होगी. पार्टी का प्रीमियर सितंबर में होने जा रहा है, जिससे पहले रेस दिलचस्प होती जा रही है.

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment