Effects of Coronavirus: Why? Italy, US is causing such a devastating virus
Punjab Media News: कोरोना निकला तो चीन से मगर तबाही सबसे ज्यादा China से 8,659 किमी दूर Italy में मचा रहा है, चीन से भी ज्यादा बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा मौत कोरोना की वजह से इटली में ही हो रही है. सवाल ये है कि आखिर इटली में ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से सबसे ज्यादा मौत वहीं हो रही है. तो इसे समझने के लिए कोरोना के नए एपिसेंटर यानी इटली की तबाही की क्रोनोलॉजी को समझना ज़रूरी है. संयुक्त राष्ट्र यानी यूनाइटेड नेशंस के मुताबिक जापान के बाद इटली दूसरा ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा बुज़ुर्ग रहते हैं. और ये कोरोना सबसे ज्यादा शिकार इन्हीं बुजुर्गों को बना रहा है.
This entire generation of Italy has never seen such devastation in their life. Today, corona bombs are roaming in every street here. We are saying the corona bomb because one person infected by it is taking dozens and hundreds of people in his JD.
इटली की इस पूरी पीढी ने अपनी ज़िंदगी में कभी ऐसी तबाही नहीं देखी. आज की तारीख में यहां हर गली-मोहल्ले में कोरोना बम घूम रहे हैं. कोरोना बम हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इससे संक्रमित एक एक शख्स दर्जनों-सैकड़ों की तादाद में लोगों को अपनी जद में ले रहा है. जो यकीनन बहुत ज़्यादा भयानक स्थिति है. दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले कोरोना ने यहां सबसे ज्यादा तबाही मचाई है.
हालांकि बार-बार इटली की सरकार अपने नागरिकों को ये भरोसा दे रही है कि 3 अप्रैल को खत्म हो रही इमरजेंसी की मियाद से पहले ही हालात काबू में कर लिए जाएंगे. मगर ऐसा लगता नहीं है. आंकड़े बता रहे हैं कि इटली में फ़िलहाल स्थिति बेहद खऱाब है. यहां कोरोना वायरस के सबसे बड़े एपिसेंटर लोम्बार्डी में पिछले कुछ दिनों से हर 24 घंटों में औसतन 500 लोगों की मौत हुई है.
इटली में आलम ये है कि कब्रिस्तान लाशों से पट चुके हैं. अब तो दफ्नाने की जगह तक कम पड़ने लगी है. लेकिन सवाल ये कि आखिर कोरोना वायरस का संक्रमण इटली में इस हाल में कैसे पहुंचा? क्या वजह है कि यूरोप के किसी भी दूसरे देश के मुकाबले कोरोना इटली में ज़्यादा तेज़ी से फैल रहा है और दुनिया में सबसे ज़्यादा मौतें यहीं हो रही हैं.
इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत 20 फ़रवरी से हुई. जब 38 साल के एक शख़्स ने लोम्बार्डी में अपनी जांच कराई. उसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई. ये इटली का पहला आधिकारिक तौर पर दर्ज कोविड-19 केस था. हालांकि जानकार मानते हैं कि इटली में इस वायरस की एंट्री बीस फरवरी से पहले ही हो गई थी.
इटली में कैसे फैली इतनी तबाही?
डिपार्टमेंट ऑफ़ इंफ़ेक्शियस डिज़ीज़, इटैलियन नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ के मुताबिक ये ठीक उसी दौरान हुआ जब हम इंफ़्लुएंजा के सबसे ख़राब दौर से जूझ रहे थे और लोग इंफ़्लुएंज़ा के लक्षणों के साथ सामने आ रहे थे. कोरोना से पहले देश के उत्तरी हिस्से में न्यूमोनिया के कई मामले थे. अकेले लोम्बार्डी के अस्पताल में कई ऐसे मामले आए थे, जिसमें लोगों को निमोनिया की शिकायत थी. ऐसे में मुमकिन है कि जो लोग इलाज के लिए आए हों वो वायरस से संक्रमित रहे हों लेकिन उनका इलाज वायरस संक्रमण समझकर नहीं बल्कि फ्लू या फिर निमोनिया पीड़ित समझकर किया गया हो. जो बाद वायरस के फैलने की वजह बने.
इटली में सबसे ज़्यादा लोम्बार्डी में ही कोरोना वायरस ने तबाही मचाई. पूरे देश के संक्रमित लोगों में से 85 फ़ीसदी अकेले इस इलाके से हैं और जितनी मौतें इटली में हुई हैं, उनमें से 92 फ़ीसदी मौतें इस इलाक़े में हुईं. लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि इटली का सिर्फ़ यही इलाक़ा वायरस की चपेट में है. बल्कि इटली के सभी 20 सूबो में संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. जिनका असर अभी दिखना बाकी है.
अब सवाल ये है कि आखिर इटली में इतनी मौत की वजह क्या है? दरअसल जानकारों का मानना है कि क्योंकि ये वायरस बिना पहचान में आए फैलता रहा. इसलिए सरकार इस खतरे को वक्त रहते भांप ही नहीं पाई.
इटली में कोरोना से इतनी मौत की वजह क्या है?
डिपार्टमेंट ऑफ़ इंफ़ेक्शियस डिज़ीज़, इटैलियन नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ के अनुसार ये वायरस फैलना शुरू हुआ तो स्वास्थ्य अधिकारियों को इसके बारे में पता ही नहीं चला. और जिस वक्त उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि ये फैल रहा है. उस वक्त तक ये इटली में एक चेन के तौर पर फैल चुका था. और यही वजह है जिसकी वजह से इटली मौजूदा वक्त में इतनी बड़ी तादाद में अपने लोगों को खोता जा रहा है.
हालांकि इटली के बारे में एक सच ये भी है कि यहां किसी भी यूरोपीय देश के मुकाबले सबसे ज़्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं. इसलिए कोरोना के मामलों की यहां इतनी ज़्यादा तादाद रिकॉर्ड हुई. मगर इटली का एक आंकड़ा जो सच में हैरान करता है वो ये कि यहां कोरोना की वजह से मरने वाले लोगों की औसत उम्र 81 बरस है. यानी वायरस ने यहां सबसे ज़्यादा हमला बुज़ुर्गों पर किया है.
यूनाइटेड नेशंस के मुताबिक जापान के बाद इटली दूसरा ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा बुज़ुर्ग हैं. इटली में एक बहुत बड़ी आबादी है जो 65 पार है. इसका मतलब ये भी है कि अगर ये लोग कोरोना MAP की चपेट में आ जाते हैं तो इनके गंभीर बीमार होने का सबसे ज़्यादा ख़तरा है. इसलिए मुमकिन है कि मौत की जो दर फ़िलहाल इटली में है वो और बढ़ सकती है.
जिस तरह इटली में इस वायरस का प्रकोप बढ़ा. उससे पूरी दुनिया ना सिर्फ सकते में हैं बल्कि डरी हुई भी है. अब सवाल ये है कि आखिर इटली में कोरोना के इतने मामले आए कैसे. दरअसल कोरोना की खबर आते ही इटली ने सबसे पहले चीन से आने वाले विमानों को प्रतिबंधित कर दिया था. मगर चीन से लोग कनेक्टिंग फ़्लाइट्स के ज़रिए इटली पहुंचते रहे और उन्होंने अपनी पूरी यात्रा की सही-सही जानकारी भी नहीं दी. और यही इटली से वो गलती हुई जो उसके अलावा कई और देशों ने भी की. इस तरह ये वायरस देश में दाखिल हो गया. और अब इतना विक्राल रूप ले चुका है.