जालंधर : निगम कर्मी कोरोना पॉजिटिव, जानें कौन, मेयर व बेरी के है नजदीकी, दीपक के भी रहे थे सम्पर्क में, देखें मात्र कुछ दिन पहले की तस्वीरें और पढ़ें 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजो के नाम
बयूरो : मंगलवार को शहर में पांच को रोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं जिसमें एक नगर निगम जालंधर का उच्च अधिकारी है जो कि मेयर के ओएसडी के पद पर तैनात है। संक्रमित की पहचान हरप्रीत वालिया के रूप में हुई है जो कि मेयर के साथ-साथ विधायक राजेंद्र बेरी के भी खासे नजदीकी माने जाते हैं और सेंट्रल टाउन के ही निवासी है। गत दिनों में राजा विधायक बेरी व दीपक शर्मा के साथ हरप्रीत राशन बांटते भी दिखाई दिए थे। हरप्रीत पार्षद नीलकंठ के भी नजदीकी हैं।
पॉजिटिव आए मरीजो के नाम
- रूपेश सूरी (अखबार समूह)
- सतनाम (अखबार समूह)
- कमलेश (निलामहल)
- रजनी (निलामहल)
- हरप्रीत वालिया (सेंट्रल टाउन) निगम कर्मी