Jalandhar (PMN) में कोरोना मरीज़ों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैl मिली जानकारी शहर में 5 और नए मरीज़ों की पुष्टि हुई हैl आज कुल 7 नए मामलें सामने आए हैl इनमें से 2 की पुष्टि पहले ही हो चुकी थीl इस से शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 85 हो गयी हैl
12 साल का बच्चा
12 साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित निकला
विनीत (12) गोबिंद नगर का रहने वाला हैl कहा जा रहा है कि ये पिछले दिनों कोरोना से मौत का शिकार हुए सहदेव के संपर्क में रहने से संक्रमित हुआ है