Corona Good News – Canadian Government will give $ 2000 to foreign students every month, Coronavirus, Lockdown, Curfew, Canada Government Special Offer For International Students
Punjab Media News: दुनिया में फैली कोरोना महामारी से उपजे संकट के बीच कनाडा की ट्रूडो सरकार ने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए अपने खजाने का मुंह खोल दिया है। कोविड -19 के कारण लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हुए अपने नागरिकों के अलावा अंतरराष्ट्रीय छात्रों को भी कनाडा सरकार ने वेलफेयर फंड के तहत हर महीने दो हजार डॉलर देने का फैसला किया है। इससे पंजाब से कनाडा में पढ़ने गए करीब पांच लाख विद्यार्थियों का फायदा होगा।
Corona Good News: Justin Trudeau, Prime Minister of Canada
कैनेडियन लॉ एक्सपर्ट सरदार सतवंत सिंह तलवंडी ने फोन पर बताया कि ट्रूडो सरकार ने बेरोजगार हुए अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को कोविड-19 के लिए बनाए गए कैनेडियन इमरजेंसी रिस्पांस बेनिफिट्स (सरब) के तहत अगले 16 सप्ताह यानी चार महीने कुल आठ हजार डालर प्रति छात्र वेलफेयर फंड देने का फैसला किया है। मुश्किल दौर आगे भी जारी रहा तो वेलफेयर फंड भी आगे बढ़ सकता है।
उन्होंने बताया कि यह सुविधा उन अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए है, जिन्होंने मार्च 2019 से मार्च 2020 तक पांच हजार या इससे अधिक डॉलर पिछले 52 सप्ताह में कमाए हैं। जो छात्र सितंबर 2019, जनवरी 2020 सेशन में कनाडा गए हैं, उन्हें यह सुविधा नहीं मिलेगी क्योंकि उनके पास अभी जीआईसी एकाउंट में जमा उनके दस हजार डालर खर्च नहीं हुए हैं। जो छात्र अभी काम कर रहे हैं, वे इस सुविधा के योग्य नहीं होंगे।
तलवंडी ने चेताया कि नौकरी पर जा रहे छात्र अगर इस सुविधा के लिए आवेदन करेंगे तो उन्हें 250 प्रतिशत जुर्माना एवं एक साल की सजा के साथ डिपोर्ट भी किया जा सकता है। इसलिए छात्र लालचवश कोई गलत काम न करें। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की समस्या खत्म होने के तुरंत बाद कनाडा सरकार ऑडिट करेगी, जिसमें गलत तरीके से सुविधा लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को पुलिस अफसर ने गोली मारी:हालत गंभीर
- पंजाब में राम रहीम के सत्संग पर बवाल:सलाबतपुरा डेरे में जा रही बसों को सिख संगठनों ने रोका
- पंजाब में किसान फिर ट्रैक पर:मांगें पूरी न होने पर 12 जिलों में 15 जगहों पर प्रदर्शन
- महिला कांस्टेबल की हत्या कर, कॉन्स्टेबल ने मारी खुद को गोली
- पार्षद सुशील कालिया ने किया सुसाइड सुसाइड नोट आया सामने