China Alert! 10% of people cured in China have corona infection again, don’t know how
China: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के केंद्र रहे वुहान (Wuhan) शहर के डॉक्टर्स ने एक नई चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ठीक हुए मरीजों में से करीब 10% को फिर से संक्रमण हो गया है, ये कैसे हुए इसका पता नहीं लग पा रहा है.
Doctors in the city of Wuhan, which were the epicenter of Coronavirus infection, issued a new warning saying that about 10% of the cured patients have re-infection, how it could not be detected. Used to be.
चीन (China) ने कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों पर काफी हद तक काबू पा लिया है. चीन में हर दिन अब भी कोरोना संक्रमण के औसतन 40 नए मरीज सामने आ रहे हैं जबकि 5000 से ज्यादा लोगों का अस्पतालों में इलाज जारी है. कोरोना वायरस संक्रमण का केंद्र रहे वुहान (Wuhan) शहर के डॉक्टर्स ने एक नई चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ठीक हुए मरीजों में से करीब 10% को फिर से संक्रमण हो गया है, ये कैसे हुए इसका पता नहीं लग पा रहा है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक खबर के मुताबिक वुहान के वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स ने बताया है कि अभी पता लगाया जा रहा है कि ठीक हो जाने के बाद आखिर इन लोगों को फिर से कोरोना संक्रमण कैसे हो गया. डॉक्टर समझ नहीं पा रहे हैं कि रिकवर कर चुके लोगों के शरीर में तो कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडीज विकसित हो जाने चाहिए, ऐसे में इम्यून हो गए लोगों का फिर से संक्रमित होना काफी परेशान करने वाला विषय है.
परिवारों और दोस्तों से बातचीत की जा रही है
चीन के सरकारी मीडिया CCTV से बात करते हुए वुहान के तोंगजी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने बताया कि यही वो अस्पताल है जहां कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था. इसी अस्पताल में कई ऐसे केस सामने आए हैं जहां संक्रमण ठीक होने के कुछ ही दिन बाद व्यक्ति फिर से संक्रमित पाया गया. डॉक्टर्स के मुताबिक अभी नए संक्रमण के कारणों का पता लगाया जा रहा है और संक्रमित लोगों के परिवारों और दोस्तों की छानबीन की जा रही है. डॉक्टर्स ने बताया कि सिर्फ यहां ही नहीं देश भर में लगातार ऐसे केस सामने आ रहे हैं जिनमें लोग फिर से संक्रमित हो गए हैं लेकिन ये कैसे हुए इसका पता नहीं लग पा रहा है.
10 से 3% लोगों को फिर से हो गया कोरोना
तोंगजी अस्पताल के प्रेजिडेंट वांग वेई ने बताया कि उनके अस्पताल में भर्ती हुए कोरोना मरीजों में से 5 से 10% लोगों में फिर से कोरोना संक्रमण के लक्षण नज़र आने लगे. इसके अलावा पीपल्स डेली के हेल्थ जर्नल लाइफ टाइम्स ने भी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि वुहान में ठीक हुए कोरोना मरीजों में से 5 से 10% तक दोबारा संक्रमित हो गए हैं. इस रिपोर्ट में वुहान में रहने वाले एक परिवार का भी जिक्र है जहां परिवार के तीनों सदस्यों को ठीक होने के कुछ ही दिन बाद फिर से संक्रमण हो गया.
टेस्ट पर भी सवाल उठे
कई जानकारों ने इन ख़बरों के बाद कोरोना के लिए किए जा रहे टेस्ट पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. सवाल उठ रहा है कि कहीं कुछ लोगों के शरीर में मौजूद कोरोना न्यूक्लिक एसिड टेस्ट को मात देने में तो सक्षम नहीं है? CCTV के इस शो में ऐसे पांच लोग भी मौजूद रहे जिन्हें ठीक होने के बाद फिर से कोरोना संक्रमण हो गया था. इनका दावा था कि ठीक होने के बाद वे किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए थे. फिलहाल ऐसे मामलों में वुहान के अस्पताल के अलावा चीन के कई अन्य अस्पतालों में जांच की जा रही है. .
Coronavirus china, Corona Alert, Coronavirus, Corona infection