चंडीगढ़ (ब्यूरो): केंद्रीय कृषि कानूनों और किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का घेराव और उनके साथ दुव्र्यवहार करने को लेकर बिक्रम सिंह मजीठिया समेत पंजाब के शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नौ विधायकों के खिलाफ दी गई शिकायत के आधार पर सैक्टर तीन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने इन विधायकों के खिलाफ धारा 186, 323, 341, 511 के मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि गत दस मार्च को विधानसभा सत्र के दौरान अकाली विधायकों ने श्री खट्टर का विधानसभा परिसर में घेराव किया था और उन्हें काले झंडे दिखाये थे। यह सारी घटना विधानसभा के प्रवेश द्वार एवं पार्किंग परिसर में हुई थी। हरियाणा सरकार ने इन विधायकों के खिलाफ सैक्टर तीन थाना पुलिस को शिकायत दी थी जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस मुद्दे पर विधानसभा सचिवालय में शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की ओर से बैठक बुलाई गई थी जिसमें उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा, विधान सभा सचिव राजेंद्र नांदल, हरियाणा के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, पुलिस महानिदेशक मनोज यादव तथा पंजाब और केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ के अधिकारी भी उपस्थित थे तथा इनसे घटना का ब्यौरा लिया गया था।
बैठक में खुलासा हुआ था कि श्री खट्टर के साथ दुव्र्यवहार और अभद्र भाषा का इस्तेमाल आरोपी विधायकों की पूर्व नियोजित साजिश हिस्सा था। ये सभी विधायक अपनी गाडिय़ों में करीब तीन घंटे तक बैठ कर श्री खट्टर का विधानसभा सत्र की बैठक के बाद बाहर निकलने का इंतज़ार कर रहे थे। जैसे श्री खट्टर बाहर आये और वहां मीडिया से बातचीत कर रहे थे कि इसी दौरान अकाली विधायक अपनी गाडिय़ों से बाहर निकले और मुख्यमंत्री का घेराव करने उनके सुरक्षा में घेरे में घुस गये और उन्हें मीडिया ब्रीफिंग करने से रोका तथा सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का मुक्की की।