करियर टिप: 12वीं के बाद फाइटर पायलट कैसे बनें? महिला अधिकारी की ऊंचाई कितनी होनी चाहिए?

Roshan Bilung
Figter Jet

पंजाब मीडिया न्यूज़ (दिल्ली): पिछले कुछ सालों में महिलाओं ने वायुसेना में शामिल होने में काफी दिलचस्पी दिखाई है। देश में इस समय वायुसेना में 17 महिला फाइटर पायलट हैं। आप फाइटर पायलट के लिए शारीरिक फिटनेस का विवरण यहां देख सकते हैं।

आजकल फाइटर पायलट बनना किसी भी युवा का सपना हो सकता है। जब से भारतीय वायुसेना में शामिल देश की बेटियों ने फाइटर उड़ाना शुरू किया है, तब से इसका आकर्षण काफी बढ़ गया है। कई युवा फाइटर पायलट बनने के लिए इधर-उधर एडमिशन ले रहे हैं, जिससे वे पायलट तो बन सकते हैं लेकिन फाइटर पायलट नहीं। क्योंकि लड़ाकू विमान मूल रूप से भारतीय वायुसेना के पास हैं.

सेना और भारतीय नौसेना के पास भी ऐसे विमान हैं लेकिन उनका उपयोग भारतीय वायु सेना की तरह नहीं किया जाता है। यहां आपको फाइटर पायलट बनने के बारे में बुनियादी जानकारी मिलेगी, जो आपको किसी भी गलत रास्ते पर जाने से रोकेगी।

फाइटर पायलट कौन बन सकता है?

आपने 12वीं पास कर ली है, उम्र 16.5 से 19 साल के बीच है तो फाइटर पायलट बनने का पहला रास्ता यहां आसानी से खुल जाता है, लेकिन आगे का रास्ता कठिन है। उचित मार्गदर्शन, निश्चित लक्ष्य के साथ मेहनत से पढ़ाई करने से आप मंजिल तक पहुंच सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:  ज्यादातर पुरुषों को पसंद नहीं कंडोम का इस्तेमाल, लगाते हैं अजीबोगरीब बहाने

ये है एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी का तरीका. संघ लोक सेवा आयोग साल में दो बार अपनी परीक्षा आयोजित करता है। सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा, फिर एसएसबी और मेडिकल परीक्षा पास करनी होगी। ये सभी कदम महत्वपूर्ण हैं.

पायलट बनने के लिए गणित कितना महत्वपूर्ण है?

युवाओं को एनडीए जैसी परीक्षा में मदद करने वाले कर्नल राकेश मिश्रा (रिटायर्ड) कहते हैं कि फाइटर पायलट बनने के लिए मैथ जरूरी है। तीन सौ अंकों का एक प्रश्नपत्र केवल गणित का होता है। इसका पासिंग मार्क 75 है, लेकिन ज्यादा से ज्यादा नंबर लाकर मेरिट में जगह बनाने की कोशिश किसी भी युवा के लिए लक्ष्य के करीब पहुंचने में मददगार होती है।

ये भी पढ़ें: ड्रोन ट्रेनिंग से मिलेगा बहुत कुछ, जानिए क्या है लखपति दीदी योजना?

300 अंकों का अंग्रेजी का पेपर और 300 अंकों के बाकी विषयों को मिलाकर युवाओं के सामने आता है। चयन का आधार केवल योग्यता है। इसका मतलब यह है कि अगर आप बिना गणित के फाइटर पायलट बनना चाहते हैं तो एनडीए सबसे अच्छा माध्यम है, लेकिन इंटरमीडिएट स्तर का गणित का ज्ञान जरूरी है, भले ही आपने इंटर में औपचारिक रूप से गणित नहीं पढ़ा हो।

देश में कितनी महिला पायलट?

इस समय देश में करीब 18,000 पायलट हैं, जिनमें से 2,500 से ज्यादा बेटियां हैं. ध्यान रखें, ये सामान्य पायलट हैं, फाइटर पायलट नहीं। करीब डेढ़ दर्जन बेटियां वायुसेना में फाइटर पायलट के तौर पर सक्रिय भूमिका में हैं। साल 2022 में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना में महिला लड़ाकू पायलटों को शामिल करने की प्रायोगिक योजना को स्थायी योजना में बदलने का फैसला किया था.

यह खबर भी पढ़ें:  चंडीगढ़ में छात्रा की मौत से जागी सरकार:पंजाब के स्कूलों से कटेंगे दीमक लगे और सूखे पेड़; सरकार ने रिपोर्ट तलब की

महिला पायलट के लिए शैक्षणिक योग्यता एनडीए और एएफसीएटी द्वारा जारी की गई शैक्षणिक योग्यता के समान होनी चाहिए। शारीरिक योग्यता की बात करें तो एएफसीएटी में महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 5 फीट 3 इंच से 6 फीट के बीच होनी चाहिए।

एएफसीएटी और एनडीए में परीक्षा

कर्नल मिश्रा के मुताबिक- एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एएफसीएटी) दूसरा दरवाजा खोलता है। यह परीक्षा भी साल में दो बार नियमित अंतराल पर आयोजित की जाती है। इसके लिए जरूरी है कि आप किसी भी विषय से ग्रेजुएट हों, 12वीं यानी इंटर में मैथ्स अनिवार्य रूप से पढ़ा हो और उम्र 20 से 24 साल के बीच हो तो आप भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

इसकी प्रक्रिया भी संघ लोक सेवा आयोग की तरह ही है। यानी लिखित परीक्षा, एसएसबी और मेडिकल पास करने के बाद आप एयरफोर्स में शामिल हो सकते हैं। एनडीए हो या एएफसीएटी, दोनों प्रक्रिया में शामिल होने के बाद ट्रेनिंग और कुछ चरणों को पार करने के बाद आप पहले पायलट बनते हैं और फिर धीरे-धीरे फाइटर पायलट बनने की ओर बढ़ते हैं। ये एयरफोर्स की आंतरिक प्रक्रिया का हिस्सा है.

इन दोनों रास्तों पर आगे बढ़ने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके परिवार पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ता, बल्कि वायुसेना आर्थिक मदद करने लगती है। पूर्ण प्रशिक्षण निःशुल्क है। प्रशिक्षक सख्त हैं लेकिन सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करते हैं।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के जरिए आप यूजी कोर्स करते हुए भी एएफसीएटी दे सकते हैं, लेकिन इसकी फीस 45 लाख रुपये है। अतिरिक्त खर्चे भी हैं. कुछ छात्रवृत्ति का प्रावधान है लेकिन संख्या बहुत सीमित है। संभव है कि यहां से यूजी करने के बाद आपको एसएसबी के दौरान एएफसीएटी में कुछ राहत मिल जाए लेकिन बाकी प्रक्रिया हर हाल में पूरी करनी होगी।

यह खबर भी पढ़ें:  टाइम पास के लिए टिकट खरीदे, महिला ने जीते करीब 7 करोड़ 41 लाख रुपये

कर्नल मिश्रा कहते हैं कि इतना पैसा लगाने से बेहतर है कि किसी भी स्ट्रीम से यूजी करने के बाद तैयारी करें और सेलेक्शन सुनिश्चित करने की कोशिश करें. क्योंकि फाइटर पायलट बनने के लिए किसी फ्लाइंग एकेडमी से यूजी नहीं करना चाहिए। हां, यहां से पायलट की पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार के बेहतरीन मौके जरूर इंतजार करते हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो नौकरी लगभग पक्की है।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment