जिलाधीश जालंधर के ताज़ा ज़ारी हुकम के मुताबिक लोगों द्वारा प्रशासन को सहयोग ना करने की सूरत में इस प्रकार के कार्यों को दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखा है । जिलाधीश के आदेशों की अवमानना करते हुए माडल हाऊस के एक डिपू होल्डर रमन व दीपू जोकि मौका पर खुद तो मौजूद नहीं थे, परन्तु एक जुम्मेवार पार्षद वरेश मिन्टू ने पार्षद होने के बावजूद बिना डिपू होल्डर के गरीब लोगों को मिलने वाली गेहूँ का वितरण कर साफ कर दिया कि उसे भीड़ इकट्ठा करने व कोरोना वायरस नामक संक्रमण से कोई फर्क नहीं पड़ता। इसी प्रकार के लोग, जो प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी बीमारियों को फैलाने में ज्यादा आगे रहते हैं
वार्ड नम्बर 40 माडल हाऊस में बीजेपी पार्षद वरेश मिन्टू ने गरीबों को मिलने वाली गेहूँ बांट कर प्रशासन के हुक्मों की धज्जियां उड़ा दी। कुछ इलाकावासियों ने मांग की कि एक तो उक्त डिपू होल्डर रमन व दीपू की मान्यता रद्द की जाए तथा दूसरा वार्ड नम्बर 40 के पार्षद वरेश मिन्टू पर बनती कानूनी कार्यवाही की जाए
ताकि कोरोना वायरस नामक घम्भीर संक्रमण को फैलाने की कोई भी कोशिश ना कर सके व जल्द ही भारतवर्ष में लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके