वॉशिंगटन | अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट गर्भपात के अधिकार को खत्म करने जा रही है। ये जानकारी उस लीक हुए ड्राफ्ट से हासिल हुई है जो बहुमत के विचार के आधार पर बना है। एक रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस सैमुअल अलिटो ने 98 पेज के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट में लिखा है कि 1973 का रो वी वेड का गर्भपात के अधिकार का फैसला बहुत गलत है। इसे शुरुआत से ही गलत बताया गया है।
जस्टिस अलिटो ने यह भी लिखा है कि रो वी वेड का तर्क असाधारण रूप से कमजोर था और इसके हानिकारक परिणाम थे। पोलिटिको के मुताबिक एक लीक प्रारंभिक मसौदा बहुमत राय से पता चलता है कि अदालत ने रो बनाम वेड को उलटने के लिए मतदान किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई की शुरुआत में कोर्ट इस मामले पर अपना फैसला सुना सकता है।
वहीं, इस ड्राफ्ट के लीक होते ही अमेरिका में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। महिलाएं ‘मेरे शरीर पर प्रतिबंध’, ‘महिलाओं के अधिकार’, ‘महिलाओं के मानवाधिकार’, ‘मेरा शरीर, मेरी पसंद’ जैस तख्तियां लेकर विरोध कर रही हैं। गर्भपात अधिकार समर्थक कोर्ट के सामने लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।