US में राहत फतेह अली ने गाई कव्वाली; बरसी पर पाकिस्तान में सिद्धू को श्रद्धाजंलि

Pawan Kumar

Punjab media news : मूसेवालेया तैनू अखियां उड़ीक दियां…. यह कव्वाली पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने सिद्धू मूसेवाला को उनकी बरसी पर समर्पित की है। यह कव्वाली पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने अमेरिका में अपने टूर के दौरान पेश की। आज मूसेवाला की बरसी है और पूरे विश्व के साथ-साथ पाकिस्तान के कलाकार व लोग भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार राहत फतेह अली खान इस समय अमेरिका के टूर पर हैं और बीते दिनों उन्होंने लॉस ऐंजेलेस में कव्वाली पेश किया। उन्होंने कव्वाली पेश करने से पहले मूसेवाला को याद किया और कहा कि व यह कव्वाली उनकी डेथ एनिवर्सरी को समर्पित कर रहे हैं।

इसके अलावा गुजरांवाला में आज विशेष श्रद्धांजिल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। गुजरांवाला में इसके लिए बाकायदा फ्लैक्स लगाए गए हैं। जिन पर साफ लिखा है कि सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजिल दी जाएगी और लंगर भी लगाया जाएगा। हालांकि, पाकिस्तान इस समय खाने की किल्लत से गुजर रहा है और ऐसे में लंगर की घोषणा करना, खुद पाकिस्तान के लोगों में मूसेवाला के प्रति प्रेम उजागर करता है।

सिद्धू मूसेवाला के नाम पर होटल

पाकिस्तान के टोबा टेक सिंह में तो सिद्धू मूसेवाला की याद में होटल बनने जा रहा है। बीते दिनों पंजाब के कुछ सिख पाकिस्तान गए थे। फैसलाबाद से टोबा टेक सिंह की तरफ जाते उनकी नजर एक फ्लैक्स पर पड़ी। फिरोजपुर के गुरदर्शन सिंह संधू बाकायदा वहां रुके और जगह के बारे में पूछा।

दरअसल, उस फ्लैक्स पर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर लगी थी। फ्लैक्स पर उर्दू में लिखा था- उच्चियां ने गल्लां तेरे यार दियां (मूसेवाला का चर्चित गीत) लिखा था। वहां एक होटल बन रहा था। होटल मालिक अली रजा के भाई अरफान रजा वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि यहां होटल बना रहे हैं और इस होटल का नाम सिद्धू मूसेवाला है। यह मूसेवाला को एक श्रद्धांजलि है।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी Sachin Bishnoi को अजरबैजान से भारत लाई दिल्ली पुलिस
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment

Contact

Roshan Bilung

Get In Touch

Contact US

Contact 2

General Customer Care & Technical Support

As we address the needs of our customers, email wait times may be longer than usual. In an effort to give you the best customer experience possible, we encourage you to take advantage of our phones. In most cases this is the fastest and easiest option.

[contact-form-7 id="1901" title="contact"]

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  क्या सचिन पायलट जल्द ही बीजेपी में हो सकते हैं शामिल: बीजेपी नेता अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा ... पढ़े पूरी खबर
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.