Punjab Coronavirus: बिना अनुमति ग्वालियर से बठिंडा पहुंचे 75 मजदूर और ट्रक ड्राइवर क्वारैंटाइन

Roshan Bilung
यह तस्वीर बठिंडा की है। यहां पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर को पकड़ा है। वह ट्रक में मजदूरों को लेकर ग्वालियर से आया था और बठिंडा में उतारकर भाग रहा था।

Punjab Coronavirus Cases / Punjab Lockdown Update / Punjab Coronavirus: 75 workers and truck drivers quarantine reached Bathinda from Gwalior without permission

Punjab Media News: पंजाब में कोरोना वायरस से अब तक 322 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 18 की मौत हो चुकी है, जबकि 84 ठीक हो गए हैं। इस समय 220 पॉजिटिव विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।  अब तक सूबे में सबसे ज्यादा जालंधर में 78 लोग संक्रमित मिले हैं। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगाए देशव्यापी लॉकडाउन का सोमवार को 27वां दिन है, वहीं राज्य में इससे भी पहले से कर्फ्यू लगा है। उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन सख्ती बरत रहा है। इसी के चलते बठिंडा में बिना परमिशन मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर से आए 75 मजदूरों और इन्हें छोड़ने आए ट्रक डाइवर को पकड़कर क्वारैंटाइन किया गया है।

Corona Good News: स्मार्टफोन तक दान दे रहे हैं लोग जानिए क्या है मामला…
https://punjabmedianews.com/world/corona-good-news-coronavirus-patients-are-able-to-talk-at-home/

Lockdown Update: ग्वालियर से आए मजदूरों में 44 लुधियाना के

पंजाब के विभिन्न जिलों से मध्यप्रदेश में काफी संख्या में लोग मजदूरी करने गए थे। बठिंडा-गोनियाना रोड पर एक ट्रक वाला कुछ लोगों को उतारकर भागने की कोशिश में था। पता चलने पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया और फिर पुलिस को सूचित कर दिया गया। पुलिस ने जगजीत सिंह नामक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान पता चला कि यह मध्यप्रदेश के ग्वालियर से 75 मजदूरों को बिना परमिशन लेकर आया था। ट्रक में सवार मजदूरों में 44 लुधियाना, 9 तरनतारन, 5 पटियाला, 4-4 मोगा और बरनाला के हैं। इन्हें 650 किमी. के सफर में किसी ने नहीं रोका। अब पुलिस ने डबवाली रोड पर बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में पहुंचा दिया।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  किसानों के हक में ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए हरीश रावत, जगबीर बराड़ बोले- किसान खत्म तो सब खत्म
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment