जालंधर(PMN): कई दिनों से ज़िले में जारी कोरोना वायरस की बीमारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार सुबह जिले में कोरोना के 6 नए पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 331 तक पहुंच गई है।
स्वास्थय विभाग के अनुसार आज आए पॉजीटिव रोगी ममता (26), शिवम(24), अब्जुल (23), वरिंद्र शर्मा (46), राजेश (48), छोटेलाल (40), जो टैगोर नगर , कोट किशन चंद , बशीरपुरा, गोपाल नगर, भगत सिंह कालोनी, लंबा पिंड के बताए जा रहे है।