जालंधर: शहर में बुधवार सुबह कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक मरीज की मौत हो गई। यह जिले में कोरोना से होने वाली पांचवीं मौत है। काजी मोहल्ला के मरीज नरेश चावला ने उपचार के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया। उन्हें किडनी की समस्या के कारण वहां उपचार के लिए दाखिल करवाया गया था। इधर, सुबह-सुबह एक और पॉजिटिव केस रिपोर्ट किया गया है। मरीज गुरु नानक मिशन अस्पताल का स्टाफ मेंबर बताया गया है। इसी के साथ जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 137 पहुंच गई है।
मुझे बच्चों के प्रति परेशानी हो रही है बच्चों के खाने खाना भी नहीं है इस कारण मुझे गांव जाने के लिए मुझे ही पास की जरूरत है और मेरे पास अपनी बाइक भी है तो बाइक से जाना चाहता हूं