इंटरनेट से कमाई के 5 तरीके वो भी बिना इन्वेस्टमेंट, हर घंटे कमाओ हजारो

Roshan Bilung

अगर आपके पास भी नौकरी या बिजनेस के बाद हर रोज कुछ खाली समय बच जाता है तो आप भी इंटरनेट के जरिये कुछ एक्सट्रा इनकम कर सकते हैं. इसके लिए आपको घर से कही दूसरी जगह जाने की भी जरूरत नहीं होगी.
अगर आपके पास भी नौकरी या बिजनेस के बाद हर रोज कुछ खाली समय बच जाता है तो आप भी इंटरनेट के जरिये कुछ एक्सट्रा इनकम कर सकते हैं. इसके लिए आपको घर से कही दूसरी जगह जाने की भी जरूरत नहीं होगी. यानी आप घर बैठे ही इनकम कर सकते हैं. जी हां, इसके लिए जरूरी है कि आपके पास कंप्यूटर के साथ ही इंटरनेट का हाई स्पीड वाला कनेक्शन हो. घर बैठकर इंटरनेट के जरिये कुछ ऐसे काम हैं जो आपको हर घंटे में 1000 रुपये तक की  इनकम  करा सकते हैं. आगे पढ़िए ऐसे ही कुछ काम जो इंटरनेट के जरिये आपकी कमाई करा सकते हैं.

1. वर्चुअल कॉल सेंटर एजेंट
आप घर बैठे कॉल सेंटर एजेंट के रूप में काम कर सकते हैं. LiveOps.com आपको यह सुविधा मुहैया कराता है. इस साइट पर जाकर आप कंपनी के एजेंट बन सकते हैं. होम पेज खुलने के बाद एजेंट बनने के लिए अप्लाई करें.

यह करना होगा
इसके लिए घर पर एक फोन, कंप्यूटर और इंटरनेट की जरूरत है. साथ ही आपकी अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ भी जरूरी है. ताकि आप उपभोक्ताओं को सीधे कॉल कर उत्पाद बेच सकें. अगर आपकी अंग्रेजी अच्छी नहीं है, तो भी आप इससे जुड़ सकते हैं. क्योंकि कॉल लगते ही कंपनी आपको बताएगी कि आपको क्या बोलना है. यानी कॉल शुरू होते ही स्क्रीन पर लिख कर आने लगेगा, जो आपको बोलना है. इस वेबसाइट के जरिये आप एक घंटे में 7 से 15 डॉलर तक की कमाई कर सकते हैं.

यह खबर भी पढ़ें:  हो जाइए तैयार, निकलने वाली हैं 4 लाख नाैकरियां

2. स्वागबक्स डॉटकॉम (http://www.swagbucks.com)
स्वागबक्स डॉटकॉम भी एक मशहूर वेबसाइट है, इस पर फ्री में रजिस्टर कर आप कमाई कर सकते हैं. फेसबुक के जरिये भी इससे जुड़ा जा सकता है. इसमें आपको पैसा तो कम मिलेगा, लेकिन आपके जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे मोबाइल, हार्ड डिस्क, मग, टीशर्ट, आदि ज्यादा मिलते हैं. गिफ्ट इस साइट पर बस आपको कुछ समय बिताना है और शॉपिंग से लेकर सर्चिंग, प्ले, सवाल-जवाब और प्रोडक्ट की जानकारी हासिल करनी है. इसकी एवज में वेबसाइट आपको कुछ प्वाइंट्स देगी. इन प्वाइंट्स को आप शॉपिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर कैश में भी बदल सकते हैं.

3. ऑनलाइन वर्क
ऑनलाइन वर्क को लेकर जालसाजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ये जालसाज पैसे देने का वादा कर ऑनलाइन काम तो करा लेते हैं, लेकिन पैसे नहीं देते हैं. ऐसे जालसाजों से सावधान रहने की नसीहत देते हुए आपको ऑनलाइन वर्क करके कमाई करन बता रह है. www.odesk.com और www.elance.com जैसी साइट ऑनलाइन कमाई के मामले में दुनिया भर में फेमस साइटों में भी शामिल है. इन दोनों साइटों में सबसे पहले आपको टेस्ट देकर खुद को साइट के लिए यूजफुल साबित करना होता है. एक बार रजिस्टर होने के बाद आप साइट अलग-अलग काम के लिए मेंबर्स को कॉन्ट्रैक्ट और फ्रीलांसर के रूप में हायर करती है. काम पूरा होने पर प्रति घंटा या अन्य तरीकों से पैसा देती है. दुनिया भर में कई वेबसाइट ऐसा करती हैं.

4. सेल्फ पब्लिश बुक
अगर आपको लेखन से प्यार है, तो कई साइट पैसे देकर ऑनलाइन बुक लिखवाने से लेकर उसकी रॉयल्टी से कमाई करने का मौका देती हैं. इन्हीं साइटों में से एक है अमेजन. अमेजन किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग के नाम सेयह फीचर चलाती है. इसमें कोई भी ऑनलाइन बुक लिखकर उसे किंडल बुकस्टोर पर डाल सकता है. इसकी बिक्री पर लेखक को 70 फीसदी तक रॉयल्टी मिलती है. साइट और सेल्फ पब्लिश बुक की अधिक जानकारी केलिए https://kdp.amazon.com/ पर क्लिक करें. इस पर आप अपना अकाउंट भी बनाकर रेगुलर मेम्बर बन सकते हैं.

यह खबर भी पढ़ें:  Leovegas Indian Review Stand Up To 80, 000 Within Casino & Live Casino

5. पेड रिव्यू
सॉफ्टवेयर या अन्य उत्पादों के लिए रिव्यू लिखना. अगर लेखन में आपकी क्षमता जबरदस्त है तो इसके जरिए आप कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा इंफोलिंक भी एक माध्यम है. इसके लिए कईं वेबसाइट पेड रिव्यू जैसेकाम आपको देती हैं. इनमें विंडेल रिसर्च(Vindale Research) और एक्सपोटीवी डॉट कॉम (ExpoTv.com) प्रमुख वेबसाइट्स हैं जो इसके लिए अच्छा पैसा देती हैं.

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment