Punjab media news : शेयर बाजार में निवेश करने वाले हर व्यक्ति को मल्टीबैगर शेयरों की तलाश रहती है, ऐसे शेयर जो लंबी अवधि में जबरदस्त रिटर्न दे. स्टॉक मार्केट में कई शेयरों ने पिछले कुछ वर्षों में तगड़ा मुनाफा कराकर निवेशकों को मालामाल किया है. मल्टीबैगर शेयरों की इस लिस्ट में विकास इकोटेक के शेयरों का नाम भी आता है. यह एक सुपर स्पेशियल्टी केमिकल बनाने वाली कंपनी है. फिलहाल, यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहा है, लेकिन कंपनी के एक बयान से इसके शेयरों में फिर से तेजी लौटी है.
2 मई से लगातार विकास इकोटेक के शेयरों में तेजी का रुख जारी है. आज भी यह स्टॉक 5 फीसदी की बढ़त के साथ खुला. इससे पहले 3 और 4 मई को भी शेयर 4-5 फीसदी तक उछल गए हैं. दरअसल इस शेयर में तेजी आने की मुख्य वजह है कंपनी का वह बयान है, जिसमें उसने कहा कि इस फाइनेंशियल ईयर में कंपनी कर्ज मुक्त हो जाएगी.
कंपनी को कर्ज मुक्त बनाने का लक्ष्यकंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी देते हुए कहा कि उसने 5.22 करोड़ रुपये का कर्ज लौटा दिया है. इसके बाद बैंक लोन की कुल राशि घटकर 79.13 करोड़ रुपये रह गई. कंपनी ने बीएसई के साथ अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि लोन के लेटेस्ट पेमेंट के बाद कंपनी की कुल बैंक लोन देनदारी 79.13 करोड़ रुपये रह गई है और बैंक लोन में कुल कमी 90.87 करोड़ रुपये हो गई है.
विकास इकोटेक हाई-एंड स्पेशलिटी केमिकल्स प्रोवाइडर है. कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य कर्ज में और कटौती करना है क्योंकि उसने वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंत तक कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य रखा है और हालिया लोन राशि का भुगतान इस लक्ष्य की ओर एक और कदम है.
पिछले 2 वर्षों में दोगुना से ज्यादा रिटर्नकंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी घई फाइलिंग में आगे कहा गया है, “कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-2024 के अंदर कर्ज में कमी और 100 प्रतिशत डेट-फ्री यूनिट बनने का है.”4 मई को कारोबारी सत्र के दौरान विकास इकोटेक के शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेजी आई और स्टॉक में यह बुल रन गुरुवार और आज भी जारी है. पिछले 2 वर्षों में ‘पेनी स्टॉक’ में लगभग 130 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.