वाशिंगटन (PMN) : कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से दुनिया भर में 12.62 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस महामारी से अबतक पांच करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 5,08,69,414 लोग संक्रमित हुए हैं और 12,62,413 लोग जान गंवा चुके है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में इस महामारी से अब तक 10,107,568 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,38,202 लोगों की जान चली गई है।
भारत कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 42,033 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 85.91 लाख से अधिक पहुंच गयी और स्वस्थ होने वालों की संख्या 79.59 लाख से अधिक हो गयी है। जबकि 448 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 1,27,059 हो गया।