जालंधर(PMN): पंजाब में बढ़ रहे कोरोना वायरस का असर जालंधर पर साफ़ दिखाई दे रहा है। मिली जानकारी अनुसार जालंधर में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों के 11 नए मामले सामने आए है। इनमें से 7 महिलाएं और 4 पुरुष है। ये सभी पिछले दिनों मौत की चपेट में आए नरेश चावला के संपर्क में आने से पॉजिटिव आए है। संक्रमित आए मरीज़ काजी मोहल्ला, किल्ला मोहल्ला और रसता मोहल्ला के है। इस से जालंधर में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 148 पहुंच गयी है |