नई दिल्ली (PMN)-डार्क वेब पर 10 करोड़ से अधिक credit and-debit कार्ड मालिकों के नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, उनके कार्ड की पहली और आखिरी संख्या लीक हो गई हैं। यह डाटा एक मोबाइल पेमेंट्स कंपनी जस्ट पे (Just Pay) के एक खराबी वाले सर्वर के माध्यम से लीक हुआ है। साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ राजशेखर रजारिया का कहना है कि लीक हुए इस डाटा को डार्क वेब पर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के बदले बेचा जा रहा है।
अभी इस डाटा की कीमत के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन जानकारी के अनुसार हैकर्स इस डाटा को बेचने के लिए टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग एप्लीकेशंस का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजरिा के अनुसार इस डाटा को जस्टपे के नाम से ही बेचा जा रहा है। हालांकि, बंगलूरू की स्टार्टअप कंपनी जस्ट पे ने कहा है कि लीक हुए डाटा की असल संख्या 10 करोड़ से काफी कम है।