बाबा साहेब के विचार व सिद्धांत भारतीय राजनीति के लिए हमेशा से प्रासंगिक: अरुण संदल
जालंधर :(पवन कुमार) सतगुरु कबीर टाइगर फोर्स की ओर से संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को विशाल चेतना मार्च निकाला गया। यह चेतना मार्च प्रधान अरुण संदल की अगुवाई में निकाला गया और इसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस बारे में प्रधान अरुण संदल ने बताया कि बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर ने संविधान में की रचना करके वो ताकत प्रदान की जिसकी बदौलत हमारे लोकतांत्रिक अधिकार आज सुरक्षित हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम सबको बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है क्योंकि जब तक हम जागृत नहीं होंगे हमारा समाज जागृत नहीं होगा और जागरूकता ही हम सबके लिए कल्याणकारी है। यह चेतना कबीर विहार से शुरू होकर राज नगर की विभिन्न गलियों से गुजरा और जगह-जगह पर प्रधान अरुण संदल और उनकी टीम का फूलों से स्वागत किया गया। प्रधान अरुण संदल ने कहा कि बाबा साहेब के विचार व सिद्धांत भारतीय राजनीति के लिए हमेशा से प्रासंगिक रहे हैं। दरअसल वे एक ऐसी राजनीतिक व्यवस्था के हिमायती थे, जिसमें राज्य सभी को समान राजनीतिक अवसर दें तथा धर्म, जाति, रंग तथा लिंग आदि के आधार पर भेदभाव न किया जाए। उनका यह राजनीतिक दर्शन व्यक्ति और समाज के परस्पर संबंधों पर बल देता है।